मुंबई। शेयर बाजार मेंकोेरोना का कहर देखने को मिल रहा था। शेयर बाजार तीन से चार हजार के बीच नीचे गया जिससे लोगों के लाखो-करोड़ों डूब गए। लेकिन गुरुवार का दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा, लगातार गिर रहे मार्केट के बाद आज बाजार तेजी के साथ खुला। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 246.24 अंकों की तेजी के साथ 28,782.02 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 120 अंकों के उछाल के साथ 8,451 पर कारोबार की शुरूआत की। शुरूआत के 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी आई गई। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 29,137 पर चला गया तो 155 अंकों की तेजी के 8473 पर था। 9:30 पर सेंसेक्स पर शुरूआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, सनफार्मा, एलटी, बजाज आॅटो, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। कोटक बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और मारुति के शेयर ही लाल निशान में थे। निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर्स हैं तो आईओसी, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और ग्रासिम के शेयर टॉप लूजर्स हैं।