शहजादपुर : गांव बधौली में हुआ तीज महोत्सव का आयोजन

0
388
teej function
teej function

दो दिन चलेगा तीज महोत्सव।
नवीन मित्तल, शहजादपुर :
भारत की आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय तीज महोत्सव का आयोजन उपमंडल के गांव बधौली में किया गया। इस उपमंडल स्तरीय तीज महोत्सव में एसडीएम नीरज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सहभागिता से हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा पंचायत विभाग के सहयोग से यह तीज महोत्सव आयोजित किया जा रहा हैं, जोकि 10 व 11 अगस्त तक चलेगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार का तीज महोत्सव मनाने का उद्देश्य यह है कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को रूरल मार्ट उपलब्ध करवाना। उन्होनें कहा कि इस प्रकार के स्टाल समय-समय पर बीडीपीओ कार्यालय तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएं, जहां पर लोगों की अधिक आवाजाही रहती हैं। उन्होंने कहा कि सैल्फ हैल्प गू्रप द्वारा तैयार किए गए सामान की गुणवत्ता बेहतर रहें, इस ओर भी ध्यान दिया जाए, जिससे की उनके द्वारा तैयार किए गए सामानों की मांग बढ़े और उसे बिक्री करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से कहा कि अगर उन्हें कोई दिक्कत आए तो वे उनसे मिल सकती हैं। इस अवसर पर एसडीएम ने तीज महोत्सव में स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्टॉल पर लगाए गए सामानों का भी अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की।

rangoli

बीडीपीओ संजय टांक ने बताया कि तीज महोत्सव में स्वयं सहायता समूहों के हस्तशिल्पियों की प्रदर्शनी एवं उत्पादों का विक्रय करने के लिए स्टॉल लगाएं गए हैं, जिनमें आकर ग्रामीण महिलाएं खरीदारी कर रही हैं। उन्होनें कहा कि महिलाओं को सशक्त और उनकी आजीविका बढ़ाने के लिए सैल्फ हैल्प ग्रूप बनाएं गए हैं। महिलाओं को चाहिए कि वे सैल्फ हैल्प ग्रूप से जुडकर आगे बढ़ें। उन्होनें बताया कि तीज महोत्सव में स्कूल के बच्चों की 100 मीटर दौड़ और कबड्डी का भी आयोजन किया गया तथा छात्राओं द्वारा रंगोली भी बनाई गई। इस आयोजन में अग्रणी रहें बच्चों को एसडीएम नीरज द्वारा सम्मानित भी किया गया।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन नारायणगढ़ के ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर गुलशन कुमार ने बताया कि ब्लाक नारायणगढ़ की 86 पंचायतों में से 76 पंचायतों में 466 सैल्फ हैल्प ग्रुप बन चुके हैं। जिनसे 4872 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होनें बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और रोजगार के साधन उपलब्ध कराना हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दलबीर राणा बधौली, निर्वतमान सपंच ललिता देवी, विजय पाल, भाजपा मंडल प्रधान जसविन्द्र बख्तुआ, मास्टर राम किशन, पूर्व सरपंच हरपाल सिंह, स्कूल प्रिंसिपल योगराज सहित महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहें।
गांव अहमदपुर के मीराबाई सैल्फ हैल्प ग्रूप से जुड़ी महिलाएं तीज महोत्सव में अपने द्वारा तैयार केंचुआ खाद लेकर पहुंची और स्टाल पर प्रदर्शित किया। इस ग्रूप से जुड़ी महिला बलविन्द्र कौर ने बताया कि उनके र्ग्रूप में 10 महिला सदस्य हैं, जोकि केंचुआ खाद तैयार करते हैं। एक किलो का पैकेट 15 रूपए में बिक्री करती हैं। उन्होंने बताया कि ग्रूप से जुडकर उनकी आमदनी में वृद्धि हुई हैं।
नगला राजपूतान के खुशी सैल्फ हैल्प ग्रूप से जुड़ी महिलाएं जोकि कई प्रकार के आचार और आंवला मुरब्बा आदि तैयार करती हैं। इस ग्रूप द्वारा भी स्टाल पर अपना सामान रखकर बिक्री की गई। ग्रुप की सदस्य मीना कुमारी ने बताया कि ग्रूप में 10 महिलाएं जुड़ी हुर्ई है और वे आपसी तालमेल के साथ आचार, मुरब्बा की अलग-अलग वैराईटी तैयार करती हैं।
मीराबाई सैल्फ हैल्प ग्रूप अहमदपुर से जुड़ी फूलवती ने बताया कि वे ग्रूप के माध्यम से हैन्डीक्राफ्ट का सामान बेचती हैं। लक्ष्मी बाई ग्रूप अहमदपुर की रामरती ने बताया कि तीज महोत्सव की जानकारी मिलने पर वे अपने सामान बेचने के लिए यहां पर आई हैं। उनके स्टाल पर चूड़ी, सिंगार का सामान, महिलाओं से सम्बधिंत अन्य सामान भी रखा गया था।