Sangrur News : ब्रह्माकुमारी सेंटर सुनाम में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया

0
71
ब्रह्माकुमारी सेंटर सुनाम में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया
ब्रह्माकुमारी सेंटर सुनाम में तीज उत्सव धूमधाम से मनाया
Sangrur News ( आज समाज), संगरूर : ब्रह्माकुमारी सेंटर सुनाम पर तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया सभी माता बहनों ने खूब श्री कृष्ण के गीत गाकर अपना मन बहलाया और रास की। इस मौके पर उन्हें हरियाली तीज का सेंटर इंचार्ज बीके मीरा बहन ने हरियाली तीज का अर्थ बताते कहा कि इस समय सभी बेटियां इकट्ठे होकर त्यौहार मनाते हैं। श्री कृष्ण को अपना भाई मानते हैं।
परमपिता परमात्मा हमारे जीवन में सदा हरियाली भरे विचार लाते हैं। जीवन के अंदर सदा सुख आनंद पवित्रता खुशी सातों गुना की खुशबू आपका जीवन में बनी रहे। सूखापन खत्म हो जाए खुशियों से जीवन भर जाए। संबंधों में स्नेह प्यार बना रहे। इस मौके पर कांग्रेस लीडर करमजीत बहन शशि गर्ग (अग्रवाल सभा) सोनिया गर्ग, सुनीता गर्ग, रिंपी, बरखा, परवीन, अनीता, गोयल, विमला, ज्योति,  शिमला, माता राज गर्ग, खुशी कांसल, गगन, मीनाक्षी, संतोष गर्ग, ममता, संजना, नीना ने खूब रास करके आनंद लिया।