Sangrur News Update : हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज का त्यौहार

0
89
हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज का त्यौहार
हर्षोल्लास के साथ मनाया तीज का त्यौहार
Sangrur News Update (आज समाज)संगरूर: श्री सुदर्शन राज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित प्रोजेक्ट राज बुटीक एवं निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की लड़कियों एवं दसवीं कक्षा के निःशुल्क कोचिंग सेंटर की छात्राओं द्वारा तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें सभी युवतियों ने नाच-गाकर खूब आनंद उठाया। खास तौर पर इस समाज सेवा प्रकल्प की संयोजिका रीमा डोगरा, सिलाई सेंटर ट्रेनर कुलदीप कौर, रेनू, स्मृति डोगरा, स्वीना, सोनम, मधुमिता, कोहिनूर, चेष्टा, बलजीत कौर, करमजीत कौर, रोजी, कविता, भूपिंदर, मीनाक्षी, हरमीत, कोमल आदि मौजूद रहीं।