गगन बावा, गुरदासपुर :
श्रीमती धन देवी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य अध्यापिका शिप्रा गुप्ता की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रांगण में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सावन के गीत गाते हुए पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर विद्यालय की बगिया में झूले डाले गए, जिसका भरपूर आनंद बच्चों और स्टाफ ने लिया। सभी बच्चे बहुत सुंदर पंजाबी ड्रेस पहनकर विद्यालय में पहुंचे। सभी बच्चों ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े उत्साह और आनंद से प्रस्तुत किया। पंजाबी गिद्दे के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।