गुरदासपुर : गोल्डन कालेज में मनाया तीज का त्यौहार

0
412
Teej festival
Teej festival

गगन बावा, गुरदासपुर :
गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में फ्यूजन क्लब की ओर से सावन माह को समर्पित तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें कॉलेज की अध्यक्ष अनु महाजन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक महत्ता को मुख्य रखते हुए शब्द गायन, लोकगीत, ग्रुप डांस, और पंजाब का लोक नाच गिद्धा, बोलियां पेश कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर मोहित महाजन, मैनेजिंग डायरेक्टर राघव महाजन और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ लखविंदर पाल सिंह ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट देते हुए प्रसन्नता जाहिर की और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों में हम अपने कल्चर को जीवित रखते हैं और उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के सभी छात्र और स्टाफ मौजूद थे। छात्र छात्राओं में इस पर्व को लेकर उत्साह देखा गया और साथ ही छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त हुआ।