Teej festival : आई बी पीजी कॉलेज में तीज पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित 

0
313
Teej festival
Teej festival

Aaj Samaj (आज समाज),Teej festival, पानीपत : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में तीज महोत्सव पर वाणिज्य विभाग के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, हैंड पेंटिंग प्रतियोगिता और नेल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने इस सफल आयोजन पर बधाई दी और कहा कि हमारे भारत में यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और यह भी कहा जाता है कि तीज के दिन सुहागिन स्त्रियाँ व्रत रख कर अपने पति की लम्बी आयु की कामना करती है।

 

तीज का त्योहार सबसे प्रसिद्ध और खुशियां देने वाला त्यौहार

वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने छात्र और छात्राओं को बधाई दी और कहा कि तीज का त्योहार सबसे प्रसिद्ध और खुशियां देने वाला त्यौहार है। प्रो अजय पाल सिंह और प्रो माधवी ने कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति का प्रतीक है और रिश्तों को आपस में जोड़ने वाला है। प्रो ज्योति ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सराहा। कॉलेज के विभिन्न प्राध्यापकों द्वारा इन प्रतियोगिताओं का आनंद लिया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका में  प्रो.माधवी और प्रो. साक्षी (हैंड पेंटिंग), प्रो. ज्योति और  प्रो. विनीता (नेल आर्ट प्रतियोगिता) एवं प्रो.राजेश बाला, प्रो. रूहानी शर्मा और प्रो. रितिका जताना (मेहंदी प्रतियोगिता ) रहे। मंच का संचालन प्रो.सोनिया विरमानी ने किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में पायल प्रथम 

इस आयोजन में मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पायल और कृतिका (बी.कॉम द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर बिंदिया और रिया (बी.कॉम प्रथम वर्ष), तृतीय स्थान पर स्मृति (बी.कॉम प्रथम वर्ष), खुशी (बी.कॉम द्वितीय वर्ष) और मोनिका (बी.कॉम तृतीय वर्ष) और सृष्टि (बी.कॉम प्रथम वर्ष) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। हैंड पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इश्मित कौर (बी.बी.ए.प्रथम वर्ष ), द्वितीय स्थान पर जय(बी.कॉम प्रथम वर्ष) ,तृतीय स्थान पर रुकैया (बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष) और तमन्ना (बी.कॉम प्रथम वर्ष) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।नेल आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गिन्नी(एम.कॉम फाइनल), द्वितीय स्थान पर कंचन (बी.बी.ए.द्वितीय वर्ष ),तृतीय स्थान पर हर्षिता (बी.कॉम  तृतीय वर्ष) और प्रीति (बी.कॉम प्रथम वर्ष) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में विभाग के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा। इस मौके पर प्रो. करुणा,प्रो.रीना,प्रो.रुचिका, प्रो.मनीत, प्रो.पूजा, प्रो सुखजिंदर, प्रो जागृति, प्रो निशा गोयल और प्रो शिखा आदि उपस्थित रहे।