Teej Festival : हरियाणा कला परिषद एवं नर नारायण समिति के संयुक्त तत्वावधान में होगा कबीर बस्ती तीज महोत्सव का आयोजन

0
298
कबीर बस्ती तीज महोत्सव का आयोजन
कबीर बस्ती तीज महोत्सव का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),  Teej Festival , मनोज वर्मा,कैथल:
हरियाणा कला परिषद एवं नर नारायण समिति के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन के नजदीक कबीर बस्ती में तीज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वहां के बच्चों को हरियाणवी लोक नृत्य व लोक संगीत के माध्यम से तीज के त्योहार के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में तीज त्योहार के दृष्टिगत झूले डाले जाएंगे और बच्चों द्वारा पतंग बनाने, रंगौली प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Issues of Manipur and Noah : मणिपुर तथा नूह के मुद्दे से भटकाने के लिए स्मृति ईरानी ने हथकंडा अपनाया है – त्रिलोचन सिंह

यह भी पढ़ें : Double Murder Case : बरनाला के गांव सेखा में डबल मर्डर केस निकला “ड्रामा”

Connect With Us: Twitter Facebook