Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
734
Tecno Spark 10 5G New Variant

आज समाज डिजिटल, Tecno Spark 10 5G New Variant : Tecno के स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अब अपने एक नया फोन Spark 10 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने पहले 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने फोन के एक नए वेरिएंट की घोषणा की है। Tecno Spark 10 5G का नया वेरिएंट 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। 8GB वर्चुअल रैम तकनीक के लिए सपोर्ट है।

Tecno Spark 10 5G Specifications

टेक्नो के इस बजट 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz तक फ्लूड मोशन टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6020 7nm प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अब 8GB RAM + 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

टेक्नो के इस बजट फोन में यूजर्स को 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश लाइट बैक में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 39 दिनों तक स्टैंडबाई में रह सकती है। साथ ही फोन Android 13 बेस्ड HiOS 12.6 पर काम करता है।

Tecno Spark 10 5G Price 

कंपनी ने लॉन्च के वक्त Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन को सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया था। इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, अब इसका नया 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च हो गया है, जिसकी कीमत 14,999 रूपये है। इस फोन को भी पिछले वेरिएंट की तरह तीन कलर ऑप्शन- मेटा ब्लू, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लैक में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें : AMAZON ने लॉन्च किए AI बेस्ड टूल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को मिलेगी टक्कर

ये भी पढ़ें : Apple का भारत में पहला स्टोर 18 अप्रैल को खुलेगा मुम्बई में, दूसरा स्टोर भी हुआ कंफर्म, देखें शानदार तस्वीरें

Connect With Us: Twitter Facebook