YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

0
529
YouTube New CEO Neel Mohan

आज समाज डिजिटल, YouTube New CEO Neel Mohan : भारतीय-अमेरिकी नील मोहन को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। नील मोहन अभी यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। वो लंबे वक्त से सुसान वोजिकी के सहयोगी रहे हैं। Susan Wojcicki ने कल यानी 16 फरवरी को इस्तीफा दे दिया। वे पिछले 9 साल से वीडियो स्ट्रीमिंग और शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube को लीड कर रहे थे। लेकिन अब नील मोहन पैरेंट YouTube की कमान संभालेंगे। 

इसी के साथ नील मोहन भी अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई सहित यूएस-आधारित वैश्विक दिग्गजों के शीर्ष पर भारतीय मूल के सीईओ की बढ़ती सूची में शामिल होंगे।

नील मोहन ने कहा कि वह इस महत्वपूर्ण मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हैं और एक नए भविष्य की आशा कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”धन्यवाद, सुसान वोजिकी, वर्षों से आपके साथ काम करना अद्भुत रहा है। आपने YouTube को रचनाकारों और दर्शकों के लिए एक असाधारण घर बना दिया है। मैं इस मुख्य मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं।

नील मोहन कौन हैं ? (Who is Neel Mohan)

YouTube के नए CEO नील मोहन अमेरिका के मिशिगन और फ्लोरिडा में पले-बढ़े हैं। 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। इसके बाद इसी यूनिवर्सिटी से एबीए किया था। करियर की शुरुआत में नील मोहन सॉफ्टवेयर सर्विसेज वाली कंपनी Accenture से जुड़े थे। इसके बाद नील कई और आईटी कंपनियों में काम करने के बाद साल 2008 में गूगल के कर्मचारी बने थे। YouTube के CEO बनने से पहले वो इसके चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : 8GB RAM, 50MP कैमरा के अलावा धांसू फीचर्स वाला Nokia X30 5G की सेल 20 जनवरी से होगी शुरू, प्री-बुकिंग शुरू

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook