WhatsApp Payment Feature में पैसे ट्रांसफर, रिसीव और बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा

0
556
WhatsApp Payment Feature
WhatsApp Payment Feature

WhatsApp Payment Feature

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :

WhatsApp Payment Feature : WhatsApp से आप कुछ ही सेकंड में अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने व्हाट्सएप भुगतान के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ हाथ मिलाया था। इसके तहत 227 से ज्यादा बैंकों का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स को सिर्फ WhatsApp Payments में पैसे ट्रांसफर और रिसीव करने की सुविधा मिलती है। लेकिन अब यूजर्स इस फीचर के जरिए अपना बैंक बैलेंस भी चेक करेंगे।

READ ALSO : एप्पल ने 128GB RAM के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल कंप्यूटर Mac Studio

बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करे फॉलो :-

how you can check account balance via WhatsApp

  • इसके लिए सबसे पहले अपना Whatsapp अकाउंट ओपन करें।
  • अगर आप एंड्राइड फोन यूजर हैं तो आपको सबसे ऊपर More का ऑप्शन मिलेगा।
  • फिर आपको वहां पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें।
  • इसके बाद पेमेंट मेथड में संबंधित बैंक अकाउंट पर टैप करें।
  • जहां पर आपको View Account Balance का ऑप्शन मिलेगा।
  • व्यू अकाउंट बैलेंस पर टैप करें और वहां अपना यूपीआई पिन डालें।
  • यूपीआई पिन डालने पर आपके खाते की शेष राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी।

WhatsApp Payment Feature

READ ALSO : एप्पल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G iPhone, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप iPhone SE 3

READ ALSO : पॉवरफुल चिप के साथ लॉन्च हुआ Apple iPad Air 2022, जाने कीमते और शानदार फीचर्स

Connect With Us : Twitter Facebook