वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

0
631
Whatsapp Messages Schedule Trick

आज समाज डिजिटल, Whatsapp Messages Schedule Trick : WhatsApp दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपलर मैसेजिंग एप है। WhatsApp मैसेज के साथ वीडियो और फोटो जैसी मीडिया शेयरिंग की सुविधा भी देता है। लेकिन इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि  हमें किसी को जरूरी मैसेज भेजना होता है, मगर हम किसी कारणवश मैसेज सेंड करना भूल जाते हैं। ऐसे में, अगर कोई शेड्यूल फीचर मिल जाए तो काम बहुत आसान हो जाए। (WhatsApp Message)

इसी को लेकर व्हाट्सऐप पर मैसेज शेड्यूल करने की एक ट्रिक है। हालांकि अभी तक कंपनी अपनी इस एप पर मैसेज शेडयूल करने वाला फीचर लेकर नहीं आई है। लेकिन एक ट्रिक की मदद से मैसेज शेड्यूल किया जा सकता है। 

WhatsApp मैसेज शेड्यूल करने की ट्रिक के बारे में

  • सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं।
  • इस प्लेटफॉर्म से SKEDit ऐप को डाउनलोड करें।
  • ऐप ओपन करके लॉग-इन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अब मेन्यू में से व्हाट्सऐप चुनकर एनेबल एक्सेसिबिलिटी पर टैप करें।
  • इसके बाद टॉग्गल पर क्लिक करके Allow ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद मैसेज, डेट और टाइम एंटर करके शेड्यूल कर दें।
  • अब ऐप खुद-ब-खुद तय समय पर मैसेज भेज देगा।

शेड्यूल मैसेज के सेंड होने से पहले ये जरूर चेक करें (Tech news)

यहां एक बात जानना जरूरी है कि अगर आप शेड्यूल मैसेज के सामने वाले शख्स को सेंड होने से पहले एक बार देखना चाहते हैं, तो एप आपको इसकी भी सुविधा देता है। इसके लिए आपको ऐप में मिलने वाले ‘Ask me Before Sending’ फीचर को एक्टिवेट करना होगा। इसक बाद एप मैसेज सेंड करने से पहले आपको नोटिफिकेशन भेजेगा, जिससे आप मैसेज को चेक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook