आज समाज डिजिटल, Whatsapp Live Location : विश्वभर में लोकप्रिय मैसेजिंग एप WhatsApp के आज 2 बिलियन से ज्यादा दीवाने हैं। इतना ही नहीं, WhatsApp दुनियाभर में अपने नये नये फीचर्स के लिए भी प्रसिद्ध है। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं वाट्सएप के एक ऐसे फीचर के बारे में जिसे ऑन रखना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। वाट्स का यह फीचर बहुत फेमस भी है। इसलिए आपको इसके बारे में जानना जरूरी है।
दरअसल, वाट्सएप में हमें लाइव लोकेशन का एक फीचर मिलता है। यह यूजर्स को एक खास समय के लिए अन्य यूजर्स के साथ अपनी रीयल-टाइम लोकेशन शेयर करने की सुविधा देती है। वॉट्सऐप लाइव लोकेशन फीचर उन्हें यह कंट्रोल करने की सुविधा देता है कि क्या और कब तक अपनी लाइव लोकेशन को शेयर करना है। वे किसी भी समय अन्य कॉन्टैक्ट्स के साथ लाइव लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं।
हालांकि WhatsApp मैसेज के लाइव लोकेशन फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, जिसका मतलब यह है कि आपके द्वारा शेयर की गई लोकेशन को आपके अलावा कोई और नहीं देख सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि वॉट्सऐप पर अपनी लोकेशन शेयर करने से पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में वॉट्सऐप के लिए लोकेशन की सुविधा को चालू करना होगा।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा।
Step 2 – फिर यहां पर ऐप्स और नोटिफिकेशन पर नेविगेट करना है।
Step 3 – इसके बाद आपको एडवांस ऑप्शन पर जाना है और फिर ऐप परमिशन पर जाना है।
Step 4 – इसके बाद अब लोकेशन पर टैप करना है और व्हाट्सएप ऑन करना है।
WhatsApp पर दूसरों के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर ऐसे करें
Step 1 – सबसे पहले आप अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन कर लें।
Step 2 – फिर उस यूजर या ग्रुप चैट पर जाएं, जहां आप लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
Step 3 – इसके बाद आप चैट विंडो में, अटैच> लोकेशन> शेयर लाइव लोकेशन पर टैप कर लें।
Step 4 – अब आप यहां पर उस समय का चुन सकते हैं, जब तक आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। बता दें चुने गए समय के बाद आपकी लाइव लोकेशन शेयर होना बंद हो जाएगी। साथ ही अगर आप चाहते हैं तो आप अपनी लोकेशन शेयर करते हुए कुछ लिख भी सकते हैं।
Step 5 – फिर अब आपको सेंड पर टैप करना है।
वॉट्सऐप पर अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना ऐसे बंद करें (Whatsapp Latest Feature)
पर्सनल चैट के लिए: सबसे पहले आपको WhatsApp पर जाना होगा और फिर इंडिविजुअल या ग्रुप चैट ओपन करनी होगी। फिर यहां स्टॉप शेयरिंग पर टैप कीजिए और फिर स्टॉप पर टैप कर लें।
ग्रुप चैट के लिए: इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना है और ग्रुप चैट पर जाना होगा। अब इसके बाद आपको मोर ऑप्शन> सेटिंग्स> प्राइवेसी> लाइव लोकेशन पर टैप करना है। फिर उसके बाद स्टॉप शेयरिंग पर टैप करना है और फिर स्टॉप पर टैप करना है।
ये भी पढ़ें : महंगाई की मार, सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी, 14 महीनों में 75 फीसदी बढ़े CN के दाम
ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए
ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना