WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

0
768
WhatsApp HD Photos Feature

आज समाज डिजिटल, WhatsApp HD Photos Feature : WhatsApp एक ऐसी मैसेजिंग एप है जिसे पूरी दुनिया में लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके लोकप्रिय होने का मुख्य कारण यह है कि कंपनी हर थोड़े दिन बाद इसमें नए-नए फीचर्स लाती रहती है, ताकि अपने प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए पहले से ज्यादा सुविधाजनक बना सके। इसी के तहत अब व्हाट्सऐप के एक नए फीचर की जानकार सामने आई है। यह फीचर यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा। 

दरअसल, WhatsApp पर अभी फोटो शेयर करते समय अक्सर यूजर्स को यह बात खलती है कि फोटो क्वालिटी कम हो जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि कथित तौर पर वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद यूजर्स ओरिजनल क्वालिटी में भी इमेज शेयर कर पाएंगे। अभी इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक रिपोर्ट में बताया गया है। 

जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए हाई-क्वालिटी फोटोज सेंड कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

WhatsApp Desktop Version (WhatsApp HD Photos Feature )

रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कंपनी WhatsApp Android के साथ-साथ WhatsApp Desktop पर भी HD क्वालिटी में फोटो सेंड करने वाला फीचर लेकर आने वाली है। इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें इस अपकमिंग फीचर की झलक देखी जा सकती है। (whatsapp image quality)

इस स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि व्हाट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन पर जल्द ही फोटो सेंड करने के लिए 2 ऑप्शन लेकर आने वाला है। इन ऑप्शन में यूजर्स फोटो की क्वालिटी का चुनाव कर सकेंगे। अगर यूजर्स को हाई-क्वालिटी में फोटो सेंड करनी है, जो उनके पास चुनने के लिए HD ऑप्शन मिलेगा। वहीं, अगर आप कम MB में तस्वीर भेजना चाहते हैं, तो आप स्टैंडर्ड साइज का भी चुनाव कर सकते हैं। स्टैंडर्ड साइज में फोटो कम्प्रेस होकर सेंड होगी। 

जानना जरूरी है कि अभी यह फीचर अंडर डेवलपमेंट स्टेज पर है, जो कि अभी केवल व्हाट्सऐप एंड्रॉइड बीटा और डेस्कटॉप बीटा वर्जन पर ही देखा गया है। फिलहाल आईओएस वर्जन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

व्हाट्सऐप पर जल्द आएंगे ये नए फीचर्स (WhatsApp Upcoming Features)

व्हाट्सऐप पर पिन फीचर भी जल्द आएगा, जिसकी मदद से बेहद ही जरूरी चैट को आपको नीचे स्क्रॉल करके खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप पिन फीचर का इस्तेमाल करके उस चैट को सबसे टॉप पर पिन कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सऐप कॉल के लिए जल्द ही एक नया शॉटकट ऐप में जोड़ा जाने वाला है, जिसकी मदद से आप एक क्लिक पर व्हाट्सऐप कॉल करने में सक्षम होंगे। (whatsapp update news)

WhatsApp

इसके अलावा हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग के कई नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इसमें एक-साथ 100 मीडिया फाइल्स शेयर करने की क्षमता का एड होना भी है। वहीं  प्लेटफॉर्म ने वॉयस स्टेटस शेयर अपडेट भी कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। वॉट्सऐप के इस अपडेट के माध्यम से यूजर्स अपने स्टेटस में अधिकतम 30 सेकंड तक का वॉयस नोट भी पोस्ट कर सकेंगे। (new whatsapp feature)

इसे उन बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है जिनके पास ऐप का 2.23.2.8 वर्जन है। इस फीचर में यूजर्स के पास ऑप्शन होगा कि वॉयस नोट को पोस्ट करने से पहले वह इसे री-रिकॉर्ड कर सकें या इसे डिस्कार्ड कर सकें यानि हटा सकें।

ये भी पढ़ें : Tecno Pop 7 Pro बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा इस फोन में

ये भी पढ़ें : भारत में इसी महीने लॉन्च होगा Vivo Y100, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या कुछ मिलेगा खास

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook