Vivo Y78 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Google play Console पर लिस्टिंग में हुए ये खुलासे

0
578
Vivo Y78 5G Features

आज समाज डिजिटल, Vivo Y78 5G Features : Vivo ने भारत में कुछ समय पहले ही Vivo V27 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी Y सीरीज को लेकर भी पूरी तरह से तैयार है। Vivo Y Series के दो नए स्मार्टफोन Vivo Y78 5G और Vivo Y78+ 5G जल्द लॉन्च हो सकते हैं। कुछ दिनों पहले प्लस मॉडल को TENAA और 3C certification वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।

इतना ही नहीं, इसे एक दिन पहले ही Geekbench पर भी लिस्ट किया जा चुका है। लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन Snapdragon 695 SoC और 12GB RAM के साथ आएगा। वहीं, अब Vivo Y78 5G स्मार्टफोन को Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन के डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं।

Vivo Y78 5G संभावित स्पेसिफिकेशंस

Google Play Console लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y78 5G स्मार्टफोन में डिस्प्ले के ऊपर सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर-ड्रॉप शेप का नॉच मिलेगा। हैंडसेट में Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 440 PPI होगी।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में कंपनी octa-core Snapdragon 695 प्रोसेसर दे सकती है। Vivo का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इतना ही नहीं, लिस्टिंग की मानें तो फोन में 8GM RAM दी जाएगी।

Vivo V29 Lite और Vivo Y78 में एक जैसे फीचर्स

गूगल प्ले कंसोल पर स्मार्टफोन के यही फीचर्स शो किए गए हैं। वहीं कुछ समय पहले Vivo Y78 और Vivo V29 Lite स्मार्टफोन को Google Play के सपोर्ट डिवाइस लिस्ट में देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक दोनों फोन्स Vivo V2244 मॉडल नंबर के साथ आएंगे। इससे उम्मीद है कि दोनों हैंडसेट एक जैसी स्पेसिफिकेशन के साथ आएंगे। इन्हें अलग-अलग मार्केट में अलग-अलग नाम से उतारा जाएगा।

Vivo Y78+ 5G के फीचर्स

Vivo Y78+ 5G की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिलेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। बैंचमार्किंग लिस्टिंग की मानें तो फोन में Snapdragon 695 SoC और 12GB RAM मिल सकती है।

Vivo Y78 की तरह यह भी Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स के अन्य फीचर्स की जानकारी आगे आने वाले समय में मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : बजट में आएगा Tecno Camon 20 स्मार्टफोन, 8GB रैम और 32MP का फ्रंट कैमरा

ये भी पढ़ें : Apple का भारत में पहला स्टोर 18 अप्रैल को खुलेगा मुम्बई में, दूसरा स्टोर भी हुआ कंफर्म, देखें शानदार तस्वीरें

Connect With Us: Twitter Facebook