आज समाज डिजिटल, Vivo Y56 5G Launched : Vivo ने अपनी Y-सीरीज का विस्तार करते हुए एक और नया स्मार्टफोन Vivo Y56 5G को भारत में लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो फोन में आपको 50MP का कैमरा मिलेगा। आइए इस डिवाइस के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Vivo Y56 5G Specifications
Vivo Y56 5G में आपको 6.58-इंच के डिस्प्ले मिलता है, जो 1080×2408 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 96% NTSC कलर गैमट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है, जो माली-G57 MC2 GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y56 5G का कैमरा और बैटरी
Vivo Y56 5G में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा है। इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। ogha Vivo Y56 फोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग की मदद से झटपट चार्ज किया जा सकता है।
इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ ब्लूटूथ, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
बता दें कि ये स्मार्टफोन 5G- सक्षम है और इसमें डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/GLONASS/Beidou और USB Type-C का सपोर्ट भी मिलता है।
Vivo Y56 5G Price
Vivo Y56 5G की कीमत 19,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB RAM+128GB स्टोरेज मिलती है। यह हैंडसेट ऑरेंज शाइनर और ब्लैक इंजन कलर ऑप्शन में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर अवेलेबल है।
ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले
ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16 का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा
ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में