Vivo X80 Series
आज समाज डिजिटल, अंबाला :
Vivo X80 Series वीवो भारत में जल्द ही अपनी X सीरीज के तहत Vivo X80 Series के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लीक्स रिपोर्ट की माने तो यह सीरीज इसी साल अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस नई सीरीज की जल्द ही घोषणा कर सकती है। इस सीरीज के तहत बहुत ही शानदार फ़ोन्स आने वाले है। यह एक फ्लैगशिप सीरीज होने वाली है। आइए जानते है इस सीरीज से जुडी कुछ अहम् जानकारी
Vivo X80 Series में आएंगे 3 मॉडल
लीक्स की माने तो यह फ़ोन भारतीय बाजार में अप्रैल महीने में लॉन्च होने का दावा किया जा रहा है। भारत में लॉन्च से पहले यह फ़ोन चीन में लॉन्च होगा चीनी घोषणा के कुछ समय बड़ ये भारत में आएगा। इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन X80, X80 Pro और X80 Pro+ को लॉन्च किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस सीरीज के टॉप एंड मॉडल में हमें क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen1 मिलने वाला है।
Specifications Of Vivo X80
लीक्स में सामने आई बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक लोवर-एंड में मीडियाटेक की डाइमेंशन 9000 SoC प्रोसेसर मिलने वाला है। वहीं हाल ही में इस फ़ोन का मॉडल मॉडल नंबर V2186A भी सामने आया है। फ़ोन में फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.56 इंच का एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके अलावा X80 Pro और X80 Pro+ में 6.78 इंच का LTPO 2.0 E5 AMOLED पैनल होने की उम्मीद की जा रही है।
Vivo X80 Series
READ ALSO : डीजो वॉच 2 स्पोर्ट्स के बारे में किए गए यह दावे Dizo Watch 2 Sports
READ ALSO : Asus 8Z Launch, जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में
Connect With Us : Twitter Facebook