नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

0
328
Twitter New Policy

आज समाज डिजिटल, Twitter New Policy : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तेजी से फैल रहे नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर कंपनी ने कड़ा रुख अपनाया है। इस समस्या से निपटने के लिए ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई वायलेंट स्पीच पॉलिसी (new violent speech policy) को लॉन्च किया है, जो हिंसक धमकियों, नुकसान की इच्छाओं, हिंसा की महिमा और हिंसा को उकसाने पर रोक लगाती है। (Twitter Policy changed)

जानिए ट्विटर की नई पॉलिसी के बारे में (Twitter New Policy)

कंपनी ने बताय कि नई पॉलिसी हिंसक भाषण के प्रति “zero-tolerance approach” के रुख को अपनाएगी। नई पॉलिसी मूल रूप से यूजर्स को प्लेटफोर्म पर हिंसक सामग्री को ट्वीट करने से प्रतिबंधित करती हैं। नई पॉलिसी में इसको छोड़कर पुराने पॉलिसी की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

पुरानी पॉलिसी में ऐसे बयान जो किसी को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है या इच्छा व्यक्त करते हैं या अस्पष्ट या अप्रत्यक्ष धमकी देते हैं, वो कार्यवाई योग्य नहीं थे। हालांकि तब समीक्षा करने के बाद ट्विटर इसपर एक्शन लेता था लेकिन अब कार्यवाई तुरंत की जाएगी। (Twitter Policy on Violent Speech)

पॉलिसी का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

ट्विटर ने कहा है कि वह इस पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले खातों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिसमें खातों को निलंबित या स्थायी रूप से प्रतिबंधित करना शामिल है। कंपनी का कहना है कि “कम गंभीर उल्लंघनों” के लिए, यह यूजर्स द्वारा अपने खाते को फिर से एक्सेस करने से पहले सामग्री को हटा सकता है। (twitter new rule)

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : 50MP कैमरे के साथ भारत में लाॅन्च हुआ Tecno Phantom V Fold, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

Connect With Us: Twitter Facebook