Twitter में आपको मिलेगा नेविगेशन फीचर, नापसंद ट्वीट और टॉपिक्स कर सकेंगे स्विच

0
965
Twitter Navigation Feature 2023

आज समाज डिजिटल, Twitter Navigation Feature 2023 : नये साल में आपको माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter में कई नए फीचर देखने को मिलेंगे। फिलहाल आपको ट्विटर में नेविगेशन का फीचर इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इस अपकमिंग फीचर से यूजर्स स्वाइपिंग के जरिए रिकमेंडेड, फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड और टॉपिक्स आदि के बीच स्विच कर पाएंगे। इस फीचर के आने से प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा।

इस फीचर की जानकारी सीईओ एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पोस्ट करके दी है। उन्होंने कहा कि नया ट्विटर नेविगेशन फीचर जनवरी यानी इसी महीने रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स साइड में रेकोमेंडेड और फॉलोड ट्वीट्स, ट्रेंड्स, टॉपिक्स आदि को स्वाइप कर सकेंगे। तब तक यूजर्स ऐप के राइड साइड में होम स्क्रीन के ऊपर में टैप करके इनके बीच स्विच कर सकेंगे। 

ये फीचर्स भी तैयार

मस्क ने अन्य पोस्ट कर ट्विटर में दिए जाने वाले फीचर्स की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्विटर के पास शेयर बटन के माध्यम से एक बुकमार्क फंक्शन मौजूद है। लाइक और अनलाइक के बुकमार्क निजी रहेंगे। बुकमार्क पढ़ने के लिए प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा। विभिन्न कैटेगिरी में ट्वीट्स को बुकमार्क करने के लिए फोल्डर बनाना आसान हो जाएगा। 

ट्विटर को पूरी तरह से बदलना चाहते हैं मस्क

मालूम होगा कि ट्विटर का सीईओ बने ही Elon Musk ने अब तक इसमें कई बदलाव कर दिए है। वहीं उन्होंने पहले भी ये संकेत दिए थे कि ट्विटर के यूजर इंटरफेस (UI) में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। इनमें से कुछ जनवरी 2023 में रोल आउट किया जा सकता है। 

इसके अलावा Twitter Blue यूजर्स के लिए भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। हालांकि, ये फीचर्स केवल पेड यूजर्स के लिए होगा। ट्विटर ब्लू यूजर्स को एडिट ट्वीट, मेंशन, नोट्स आदि जैसे कई यूनिक फीचर्स मिलते हैं। यही नहीं, ब्लू यूजर्स अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 60 मिनट का फुल एचडी (FHD) वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook