50MP कैमरे के साथ भारत में लाॅन्च हुआ Tecno Phantom V Fold, जानिए फीचर्स और कीमत

0
433
Tecno Phantom V Fold Launched

आज समाज डिजिटल, Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। इसे Mobile World Congress (MWC) 2023 इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें दमदार MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। यह फोल्डेबल फोन 5G सपोर्ट के साथ आया है।

बता दें कि कंपनी ने Tecno Phantom V Fold के अलावा इवेंट में Tecno Spark 10 Pro सेल्फी फोन, Intel 13th Gen Core प्रोसेसर के साथ MegaBook S1 2023 लैपटॉप और AIoT प्रोडक्ट भी पेश किए हैं। आइये, फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन नीचे से जानते हैं।

Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन को सबसे किफायती फोल्डेबल फोन के तौर पर पेश किया गया है। भारतीय बाजार में यह Samsung Galaxy Z Fold सीरीज को कड़ी टक्कर देगा। भारत में फोन की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये होगी। यह डिवाइस के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले फोन को 99,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

ऑफर के तहत बेस मॉडल को 79,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन इस तिमाही में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में आएगा।

Tecno Phantom V Fold फोन की स्पेसिफिकेशंस

Tecno के इस फोल्डेबल फोन में 6.42 इंच का AMOLED LPTO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1080 x 2520 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में अंदर की तरफ पंच होल के साथ 7.85 इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2000 x 2296 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफ्री के लिए फोन के कवर डिस्प्ले पर 32MP का कैमरा और अंदर वाली स्क्रीन पर 16MP का कैमरा दिया गया है। राउंड शेप वाले कैमरा मॉड्यूल में 50MP का टेलीफोटो लेंस, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और डुअल LED फ्लैश लगा है।

इसके अलावा, Tecno Phantom V Fold में Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर दिया गया है। फोन 45W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। इसमें 12GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। यह Android 13 पर रन करता है। इसका साइज 159.4 x 140.4 x 6.9mm और वजन 299 ग्राम है।

ये भी पढ़ें : आपकी कार बन जाएगी बेडरूम, सिंगल चार्ज में चलेगी 333 किलोमीटर, जानिए इस हैचबैक Wuling Bingo के कमाल के फीचर्स

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स

ये भी पढ़ें : Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 लॉन्च, जानिए तीनों की स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

Connect With Us: Twitter Facebook