Tata Motors Price Hike : आज ही खरीद लें टाटा मोटर्स की ये गाड़ियां, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे दाम

0
446
Tata Motors Price Hike

आज समाज डिजिटल, Tata Motors Price Hike : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी 2023 से लागू हो जाएंगी। टाटा मोटर्स के मुताबिक औसत आधार पर पेट्रोल, डीजल इंजन वाली पैसेंजर गाड़ियों की मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से दाम में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने इंटरनल कंब्यूशन इंजन (ICE) पर आधारित पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। (Tata Car Price)

दाम बढ़ाने का ये है कारण (Tata Motors Price Hike)

टाटा मोटर्स के ऑटो प्रमुख ने कहा है कि कंपनी विनियामक परिवर्तनों और इनपुट लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। इसका ज्यादातर हिस्सा कंपनी द्वारा उठाया जा रहा है, जबकि वृद्धि के कुछ हिस्से को ग्राहकों पर डाला जाएगा।

कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ियों पर हालिया कीमत बढ़ोतरी के फैसले का कोई असर नहीं होगा। कंपनी ने बताया कि नियमों मे बदलाव और वाहनों को तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले कल-पुर्जों के महंगे (इनपुट कॉस्ट) होने के कारण मौजूदा दाम बढ़ाने का एलान किया गया है। बयान में कंपनी ने कहा कि 1 फरवरी, 2023 से औसत आधार पर पेट्रोल-डीजल इंजन से चलने वाली पैसेंजर गाड़ियों के वैरिएंट और मॉडल के हिसाब से कीमतों में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

Auto Expo 2023 में नजर आईं थी टाटा की ये गाड़ियां 

बता दें कि हाल ही में आयोजित हुए देश के सबसे बड़े मोटर शो Auto Expo 2023 में टाटा मोटर्स ने एक साथ कई गाड़ियों की झलक पेश की थी। जिनमें कंपनी की कुछ कांसेप्ट इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल थीं। ऑटो एक्सपो में नजर आई कंपनी की ईवी सेगमेंट की गाड़ियां आने वाले कुछ सालों में मार्केट में उपलब्ध होगी। टाटा की ओर से ऑटो एक्सपो में Tata Harrier EV, Sierra EV, Avinya EV, Curvy, Altroz Racer एडिशन, Harrier और Safari Dark एडिशन जैसे तमाम गाड़ियों के प्रोडक्शन वर्जन की झलकियां पेश की गई थीं।

Tata Motors का मुनाफा बढ़ा (Tata Motors Cars Price Hike)

जानना जरूरी है कि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 3,043 करोड़ रुपये का बम्पर मुनाफा हुआ है। स्टैंडअलोन आधार पर, टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही में 506 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। वहीं, इस दौरान टाटा की कुल आय बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 72,229 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें : इंटरनेट पर इन चीजों को मत करें सर्च, हो सकती है 7 साल से ज्यादा की कैद और लाखों का जुर्माना

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज की शुरूआत 79,999 रुपये से, 1 फरवरी को होगी लॉन्चिंग

ये भी पढ़ें :  ट्विटर पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन, मस्क ने कहा- कंपनी ला रही नया सब्सक्रिपशन प्लान

ये भी पढ़ें : अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook