Samsung Holiday Sale : 20000 से भी ज्यादा बचत का मौका, Galaxy Z Flip 4 और Z Fold 4 पर मिल रहा 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट

0
474
Samsung Holiday Sale

आज समाज डिजिटल, Samsung Holiday Sale : यदि आप सैमसंग के स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह समय बहुत अच्छा है। दरअसल, सैमसंग ने अपने हॉलीडे सीजन सेल की शुरूआत कर दी है। कंपनी अपनी हॉलीडे सीजन सेल में फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 सहित कई अन्य स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक की छूट ऑफर कर रही है। ये ऑफर Samsung.com, Amazon, Flipkart सहित रीटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर और ये हॉलीडे ऑफर 25 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगा। 

किस फोन पर कितना मिल रहा ऑफर

Galaxy Z Fold4 और Galaxy Z Flip4 

इस हॉलीडे सेल के दौरान, Galaxy Z Fold4 और Galaxy Z Flip4 को खरीदने पर सैमसंग गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक 46mm को सिर्फ 2,999 रुपये में लिया जा सकता है। इन सभी ऑफर्स का फायदा ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, Samsung.com और दूसरे चुनिंदा रिटेल आउटलेट पर लिया जा सकता है। यहां एक बात और बता दें कि अपग्रेड बोनस को पाने के लिए यूजर्स को अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करना होगा।

वहीं Samsung Galaxy Z Fold4 स्मार्टफोन पर 8000 रुपये कैशबैक और 8000 रुपये अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। यानी फोन को 1,46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह, गैलेक्सी Z Flip4 पर भी 7000 रुपये कैशबैक और 7000 रुपये अपग्रेड बोनस मिल रहा है। इसके साथ हैंडसेट को 82,999 रुपये में खरीदने का मौका है।

पिछली जेनरेशन वाले Galaxy Z Fold3 स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये बैंक कैशबैक दिया जा रहा है। इसी तरह, गैलेक्सी ज़ेड फ्लि3 को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस दाम के साथ यह सैमसंग का सबसे सस्ता फोल्डिंग स्मार्टफोन बन जाता है।

Samsung Galaxy S series पर ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन, सेल में 1,02,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें बैंक कार्ड के साथ 5000 रुपये कैशबैक और 7000 रुपये का इंस्टेंट अपग्रेड बोनस शामिल है। इसके अलावा गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा ग्राहक सेल में फोन लेने पर 2,999 रुपये में Galaxy Watch 4 Classic 46mm पा सकते हैं।

यदि आप गैलेक्सी एस22 प्लस को लेना चाहते हैं तो सैमसंग होलिडे सेल में इसे 59,999 रुपये में है जबकि गैलेक्सी एस22 को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन के साथ कंपनी, गैलेक्सी बड्स 2 को सिर्फ 2,999 रुपये में ऑफर कर रही है। इसी तरह, गैलेक्सी एस21 FE को 39,999 रुपये और गैलेक्सी एस20 FE को 32,999 रुपये में लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook