Samsung Galaxy S23 की कीमत हुई लीक, आपके बजट में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स

0
353
Samsung Galaxy S23 Price

आज समाज डिजिटल, Samsung Galaxy S23 Price : साउथ कोरियन कंपनी Samsung अपने S23 सीरीज 1 फरवरी को Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी। इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23+ और Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। लेकिन ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इस सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स सामने आ गई हैं। आइए जानते हैं क्या होगी इन स्मार्टफोन्स की कीमत 

Samsung Galaxy S23 Price

रिपोर्ट में बताया गया है कि Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन की कीमत ऑस्ट्रेलिया में $1,350 (लगभग 77,140 रुपये) होगी। Samsung Galaxy S23+ की कीमत का भी खुलासा किया गया है, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए. लीक के मुताबिक, S23+  8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (81,131 रुपये) और 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,049 डॉलर (85,192 रुपये) होगी. 

Samsung Galaxy S23 Series Specifications

बता दें कि Samsung Galaxy S23 में Octa-core (1×2.84 GHz Kryo 585 & 3×2.42 GHz Kryo 585 & 4×1.8 GHz Kryo 585) प्रोसेसर है।इस डिवाइस में Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Barometer सेंसर भी दिए गए हैं।

इस फोन में 6.1 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। एस23 प्लस वेरिएंट में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों ही डिवाइस के डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन के साथ आएंगे, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। साथ ही दोनों ही डिवाइस में HDR10+ सपोर्ट और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए खास फोन

फोटोग्राफी के लिए यह खास फोन है। इसके फ्रंट साइड में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन्स के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस लगा मिल सकता है। सीरीज के प्रीमियम फोन Galaxy S23 Ultra में 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है। डिवाइस में बेहतर बैटरी, चार्जिंग स्पीड और अच्छा डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी और S23+ में इससे बड़ा बैटरी पैक 4700mAh मिलेगा। दोनों फोन्स 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। अल्ट्रा फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Apple ने M2 PRO और M2 मैक्स सिलिकॉन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया MacBook Pro लैपटॉप 

ये भी पढ़ें : Oppo A78 5G भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत 

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook