108MP कैमरा और 8GB रैम, 6000 mAH की दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy A54 5G लॉन्च, जानिए कीमत

0
331
Samsung Galaxy A54 5G

आज समाज डिजिटल, Samsung Galaxy A54 5G : साउथ कोरिया की दिग्गज मोबाइल कंपनी Samsung पिछले कुछ समय से मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप Galaxy S23 Series के स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। अब सैमसंग का ध्यान मिड-रेंज पर है और कंपनी एक के बाद एक A-Series व M-Series के हैंडसेट बाजार में उपलब्ध करा रही है।

वहीं अब Samsung Galaxy M54 स्मार्टफोन को मिडिल ईस्ट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन मं 6.7 इंच डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जानते हैं Samsung Galaxy M54 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy M54 5G Specifications

Samsung Galaxy M54 5G स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही में Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है। बता दें, A54 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन भी गैलेक्सी ए54 फोन की तरह Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। भारत में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ए54 फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

इस फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन में केवल 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन भी 25W फास्ट चार्जिंग से लैस है। फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।

Samsung Galaxy A54 5G Price

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन की 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। इसका एक 8GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 40,999 रुपये है। फोन की सेल आज Samsung Live Commerce इवेंट के दौरान एक दिन के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस सेल के जरिए फोन खरीदने पर 1,299 रुपये का ट्रेवल अडैप्टर फ्री मिलेगा।

साथ ही फोन के साथ 5,999 रुपये वाले Galaxy Buds Live सिर्फ 999 रुपये में मिलेंगे। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो सेल में ICICI कार्ड के जरिए फोन खरीदे पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 2500 रुपये का ऑफ भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें : 10800mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा, Doogee S100 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

ये भी पढ़ें : Realme 10T 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकशेंस और फीचर्स के बारे में

ये भी पढ़ें : Vivo Y78+ जल्द होगा चीन के बाजार में लाॅन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook