Samsung Galaxy A34 5G और Samsung Galaxy A54 5G का फर्स्ट लुक आउट

0
1506
Samsung Galaxy A34 5G First Look

आज समाज डिजिटल, Samsung Galaxy A34 5G First Look : साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने इसी महीने की शुरुआत में अपनी फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की है। लेकिन कंपनी अब जल्द ही A सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में जुटी है।

लेटेस्ट रिपोर्ट में इस सीरीज के तहत आने वाले दो डिवाइस की जानकारी सामने आई है। यह दो डिवाइस Samsung Galaxy A34 5G और Samsung Galaxy A54 5G होंगे, जिनका फर्स्ट लुक ऑनलाइन सामने आया है। इसके अलावा, रिपोर्ट में इन दोनों ही फोन के फीचर्स की भी जानकारी दी गई है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से इन दोनों डिवाइसेज के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। हाल ही में आई एक लीक रिपोर्ट में इन दोनों फोन की डिजाइन लीक हुई है। साथ ही, इन दोनों फोन का एक रेंडर भी सामने आया है, जिसमें फोन के फ्रंट और बैक पैनल की डिजाइन दिखी है। लेकिन अब दोनों डिवाइसेज का ऑफिशियल मार्केटिंग इमेज सामने आई है। इससे से दोनों फोन के कलर ऑप्शन और लुक भी कंफर्म हुआ है।

बैक पैनल में हुए कई बदलाव

ऑफिशियल मार्केटिंग इमेज के मुताबिक दोनों फोन के बैक पैनल में पिछले साल के मॉडल के मुकाबले अहम बदलाव किए गए हैं। इन दोनों फोन में इस बार कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। वहीं, फोन के बैक पैनल में दिए जाने वाले कैमरा बंप को हटाया गया है। इनके फ्रंट पैनल के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आइए, जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में…

Galaxy A54 5G स्पेसिफिकेशन

Galaxy A54 5G फोन में 6.4 इंच का Full HD sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी यानी मेन सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 25W USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। पिछले साल आए Galaxy A53 5G की तरह ही यह फोन भी IP67 वाटर और डस्ट प्रफ होगा। इसमें Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 दिया जाएगा।

Galaxy A34 5G के फीचर्स (Samsung Galaxy A34 5G First Look)

Galaxy A34 5G फोन में 6.6 इंच का Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल होगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होने की उम्मीद है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook