Realme 10T 5G की स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, पाॅवरफुल बैटरी के साथ लीक हुई कई स्पेसिफिकेशंस

0
493
Realme 10T 5G Specifications

आज समाज डिजिटल, Realme 10T 5G Specifications : साल 2023 में सैमसंग ने अपनी नई सीरीज S23 से सबको इंट्रोड्यूस करवा दिया है। वहीं अन्य मोबाइल कंपनियां भी अपनी नई सीरीज के स्मार्टफोन पर जोर देती है। इसी कड़ी में अब रियलमी भी अपनी 10 सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme 10T 5G पर काम कर रहीहै और जल्द ही ग्लोबल बाजार में अपनी 10 सीरीज के फोन पेश करेगी।

हालांकि कंपनी के इस अगामी स्मार्टफोन Realme 10T 5G को कुछ दिन पहले NBTC और BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया। अब टिप्सटर मुकुल शर्मा ने 10टी 5G डिवाइस की बैटरी डिटेल लीक की है। हालांकि, टिप्सटर ने फोन के अन्य फीचर, कीमत या फिर लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है।

कंपनी ने अभी तक रियलमी 10टी की कीमत या लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 15 हजार से कम होने की उम्मीद है।

4890mAh की मिलेगी पॉवरफुल बैटरी (Realme 10T 5G Specifications)

जानकारी के मुताबिक, Realme 10T 5G स्मार्टफोन 4890mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा, जिसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Mali-G57 MC2 के साथ Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह हैंडसेट Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

इसके अलावा Realme 10T 5G में 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसकी स्क्रीन 1080 x 2408 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करेगी। साथ ही, हैंडसेट में 50MP कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस व ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेंगे।

Realme GT Neo 5 के फीचर्स (Realme Upcoming Phone)

गौरतलब है कि कंपनी Realme 10T 5G के अलावा GT Neo 5 स्मार्टफोन से भी पर्दा उठने वाला है। इस स्मार्टफोन को 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि यह डिवाइस 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा और इसमें 240W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16GB RAM और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : OnePlus 11 5G स्मार्टफाेन 7 फरवरी को होगा भारत में लॉन्च, सुपर बायोनिक मोटर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च, पॉवरफुट बैटरी, 200MP का दमदार कैमरा और भी है बहुत कुछ

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : 108MP कैमरा के साथ Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

ये भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आई 3 नए वेरिएंट के लैपटॉप, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Connect With Us: Twitter Facebook