Oppo Enco Air 2 TWS Launch ओप्पो ने किये अपने ये दमदार बैटरी वाले ईयरबड्स लॉन्च, जानिए कीमत

0
479
Oppo Enco Air 2 TWS Launch

Oppo Enco Air 2 TWS Launch ओप्पो ने किये अपने ये दमदार बैटरी वाले ईयरबड्स लॉन्च, जानिए कीमत

आज समाज डिजिटल , नई दिल्ली:

Oppo Enco Air 2 TWS Launch : ओप्पो ने आज भारत में अपने नए ईयरबड्स Oppo Enco Air 2 TWS को लॉन्च कर दिया है। शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में हमें 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। (Oppo Enco Air 2 TWS Launch) साथ ही इन ईयरबड्स का डिज़ाइन भी देखने में काफी कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश है। यह इतने हलके है कि आपको बिलकुल भी पता नहीं चलेगा की कितने समय से अपने इन्हे पहना हुआ है। आइए जानते हैं इनके कुछ फीचर्स और कीमत।

Specificiations of Oppo Enco Air 2

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Oppo Enco Air 2 TWS ईयरबड्स में आपको 13.4mm के कंपोजिट टाइटेनाइज्ड डायफ्राम ड्राइवर्स देखने को मिलते हैं। जो इनकी साउंड क्वालिटी को चार चांद लगा देती है। ईयरबड्स को वाटर डैमेज से बचने के लिए इसमें IPX4 रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ v5.2 मिलता है। साथ हे इनमे गेमिंग के दौरान लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है।

एंड्रॉयड यूजर्स इसे अपने हिसाब से भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके लिए आपको HeyMelody ऐप डाउनलोड करना होगा। (Oppo Enco Air 2 TWS Launch) इससे आप इन बड्स को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इन बड्स को एक बार चार्ज करने पर चार घंटे तक यूज कर सकते हैं। बड्स में 27mAh की बैटरी मिलती है। जबकि चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी मौजूद है। केस के साथ आप इन बड्स को 24 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

Price of Oppo Enco Air 2

कीमत की बात करे तो Oppo Enco Air 2 TWS की शुरूआती कीमत 2,499 रुपये है। ये बड्स दो कलर ऑप्शन वाइट और (Oppo Enco Air 2 TWS Launch) ब्लू कलर में बेचा जाएगा जिन्हे आप 29 मार्च से फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा सकते हैं।

Also Read : BGMI Redeem Code Today 24 March 2022