बाजार में धूम मचाने आ रहा है Oppo A78 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

0
677
Oppo A78 5G Smartphone

आज समाज डिजिटल, Oppo A78 5G Smartphone : Oppo के फोन आमतौर पर बजट में और ऐसे फीचर्स से लैस होते हैं जो फीचर्स महंगे फोन में मिलते है। साल 2022 में Oppo ने अपने कई सारे माडल पेश किए थे। वहीं अब 2023 में भी Oppo का एक स्मार्टफान बाजार में धूम मचाने आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक Oppo अपनी ए सीरीज के नए फोन Oppo A78 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। कंपनी इस फोन को 16 जनवरी को भारतीय बााजर में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया है और इसके सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। 

ओप्पो के नए फोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा, साथ ही इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6।56 इंच HD+ एलसीडी स्क्रीन मिलने वाली है। आइए जानते हैं OPPO A78 5G की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

OPPO A78 5G Specifications

ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ (720×1,1612 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 90 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। ओप्पो के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा RAM Expansion फीचर के जरिए स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

OPPO A78 5G Battery

Oppo A78 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो का दावा है फोन से लगातार 16 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट मिलेगा। ओप्पो ए78 5जी का डाइमेंशन 163.8×75.1×7.99 मिलीमीटर और वज़न करीब 188 ग्राम है।

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में मारुति ने पेश की एथेनॉल से चलने वाली Wagon R, कब होगी लॉन्च, कितनी होगी कीमत

इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दी गई है। ओप्पो का यह फोन वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.3 वायरलेस कनेक्टिविटी और 3.5 एमएम हेडफोन और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorsOS 13 मिलता है।

OPPO A78 5G Camera

Oppo A78 5G में कंपनी की ओर से ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलते हैं। इन दोनों कैमरा से 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

OPPO A78 5G Price in India

OPPO A78 5G के रियर में 50MP का प्राइमरी और 2MP का मोनो लेंस होगा। वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन डाइमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इस फोन में 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। 

OPPO A78 5G को भारत में 20 हजार रुपये के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस मॉडल की कीमत 18,500 से 19,000 रुपये के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें : iQoo 11 5G की पहली सेल आज से, कंपनी दे रही विशेष ऑफर, जानिए क्यों है ये देश का सबसे महंगा स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें : Oppo A51 Pro 5G : 108 MP का कैमरा, कीमत जानकार आप कहेंगे पहले मैं, पहले मैं

ये भी पढ़ें : क्या आप भी चाहते हैं WhatsApp पर सालों पुराने डिलीट मैसेज वापस लाना, फॉलो कीजिए ये आसान स्टेप्स

ये भी पढ़ें : Flipkart Exciting offers : 35 से 40 प्रतिशत छूट पर मिल रहे ये स्मार्टफोन

Connect With Us: Twitter Facebook