OPPO A1x स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशंस

0
318
OPPO A1x Smartphone Price

आज समाज डिजिटल, OPPO A1x Smartphone Price : स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपनी A सीरीज के न्यू एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन OPPO A1x घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। मुख्य खूबियों की बात करें, तो ओप्पो के इस नए 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में 2 कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा, मोबाइल फोन में Dimensity 700 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से-

OPPO A1x  Specifications

OPPO A1x स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी जोकि रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ आती है। इसका कलर गेमट 100 प्रतिशत है। इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे एक्सटेंड किया जा सकता है। वहीं, यह डिवाइस Android 12 बेस्ड ColorOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बैटरी और कैमरा

OPPO A1x में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग की सहायता से चार्ज किया जा सकता है। इसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस यूएसबी पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

फोटो खींचने के लिए OPPO A1x में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13MP का वाइड एंगल लेंस और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

OPPO A1x 5G की कीमत

OPPO A1x की कीमत की बात करें तो इसे दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB RAM + 1285GB ROM और 8GB RAM + 128GB ROM के साथ लॉन्च किया गया है जिनकी प्राइस क्रमश: 1,399 चीनी युआन (लगभग 16,694 रुपये) और 1,599 चीनी युआन (लगभग 19,081 रुपये) है। इसे Black और Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

जानिए OPPO Find X6 के बारे में

आपको बता दें कि ओप्पो ने इस महीने फाइंड एक्स 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। 6.74 इंच डिस्प्ले वाले मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है।

50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्‍लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें : iQOO ला रहा बाजार में Snapdragon 695 चिपसेट वाला स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook