8GB RAM, 50MP कैमरा के अलावा धांसू फीचर्स वाला Nokia X30 5G की सेल 20 जनवरी से होगी शुरू, प्री-बुकिंग शुरू

0
414
Nokia X30 5G First Sale

आज समाज डिजिटल, Nokia X30 5G First Sale : Nokia X30 5G को पिछले साल सितंबर में बर्लिन में लॉन्च किया गया था। वहीं भारत में भी इसकी बिक्री 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यह घोषणा एचएमडी ग्लोबल ने की है। नोकिया मोबाइल इंडिया ने Nokia X30 5G की सेल की जानकारी ट्वीट करके भी दी है।

फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी कीमत 48,999 रुपये है। यह फोन Snapdragon 695 5G SoC पर काम करेगा। इसमें 8GB तक RAM 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इतना ही नहीं, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है। आइए विस्तार से जानते हैं Nokia X30 5G के बारे में

Nokia X30 5G price in India

Nokia X30 5G को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन को यह कलर ऑप्शन क्लाउडी ब्लू और आइस वाइट शेड्स हैं। भारत में इसकी कीमत 48,999 रुपये रखी गई है जिसमें आपको 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिल रही है। इसे नोकिया इंडिया वेबसाइट और अमेजन से प्री-बुक किया जा सकता है। फोन की सेल 20 फरवरी से शुरू होगी।

वहीं इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत नोकिया साइट से मोबाइल खरीदने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन के साथ नोकिया कंफर्ट ईयरबड्स (कीमत: 2,799 रुपये) और 33 वॉट चार्जर (कीमत: 2,999 रुपये) फ्री दिया जा रहा है। फोन को 4,084 रुपये प्रति महीने की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।

Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशंस

Nokia X30 5G फोन में 6.43-इंच की Full-HD+ डिस्प्ले 1080 x 2400 रेज्योलूशन के साथ दी जा सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का हो सकता है। 1080×2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इस डिस्प्ले में कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस प्रोसेसर का ही इस्तेमाल भारत में Realme 10 Pro Coca-Cola Edition में किया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4200mAh की बैटरी 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है। (Nokia X30 5G India launch)

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5।1, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी में सुरक्षित रहता है। बैटरी के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन के लिए इसकी लंबाई 158.9mm, चौड़ाई 73.9mm, मोटाई 7.99mm और वजन 185 ग्राम है।

बता दें कि HMD Global ने बीते साल सितंबर में IFA 2022 इवेंट के दौरान Nokia X30 5G को पेश किया था। यूरोप में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 529 यानी कि लगभग 42,000 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन Cloudy Blue और Ice White कलर ऑप्शन में आया है। स्टोरेज के लिए यह 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook