Nokia Vitech 2023 : स्मार्टफोन के न केवल फीचर्स बल्कि डिजाइन पर भी कायल हुए लोग

0
910
Nokia Vitech 2023

आज समाज डिजिटल, Nokia Vitech 2023 : नोकिया अपना एक और स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन की चकाचौंध से ग्राहक ऐसे मन मुक्त हो गए हैं कि बाजार में यह फोन आने के लिए लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस फोन के न केवल फीचर धांसू हैं बल्कि इसका डिजाइन भी लोगों को काफी भा रहा है।

इस स्मार्टफोन का नाम Nokia Vitech 2023 है, जोकि लॉन्च होने से पहले ही सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस समय नोकिया धड़ाधड़ एक से बढ़कर एक फीचर वाला स्मार्टफोन पेश कर रहा है। तो चलिए सबसे पहले हम आपको इस जबरदस्त आने वाले लेटेस्ट Nokia Vitech 2023 के फीचर्स के बारे में बताते हैं ।

Nokia Vitech 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नोकिया ने अपने इस आने वाले इस मोबाइल के अंदर पावरफुल Qualcomm Snapdragon 898+ चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है। जो कि नए लेटेस्ट Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इस जबरदस्त 5G स्मार्टफोन के अंदर ग्राहकों को 7 इंच का एक बड़ा सुपर अमोलेड टचस्क्रीन डिस्पले मिलेगा। जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 के प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन साइज 1440 x 3200 Pixels का है।

अगर इसके कैमरा की बात की जाएं तो इस हैंडसेट में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 144 मेगापिक्सल का है, 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का Depth सेंसर कैमरा मौजूद रहेगा। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा, जो फ्लैशलाइट के साथ मौजूद होगा।

Nokia Vitech 2023 की कीमत

सबसे जो जरूरी पहलू होता है वो होती है कीमत, इस हैंडसेट की असल कीमत मोबाइल के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी। लेकिन खबरों के अनुसार भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत 21999 रूपये की होने वाली है।

अगर विदेशी बाजार की कीमत की बात की जाए तो यूनाइटेड किंगडम में इसकी कीमत 227 पाउंड हो सकती है। इसके फोन के बाजार में आते ही आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook