Moto G73 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी, 50MP का दमदार कैमरा, जानिए कितनी है कीमत

0
303
Moto G73 5G Smartphone Launched

आज समाज डिजिटल, Moto G73 5G Smartphone Launched : Lenova के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने आज भारत में अपना लेटेस्ट Moto G73 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन यूरोप में लॉन्च हुए मॉडल से थोड़ा बहुत अलग है।

Moto G73 5G का भारतीय वेरिएंट MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला के इस नए फोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। (Motorola New Phone)

कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन भारत का सबसे फास्ट प्रोसेसर वाला 5G स्मार्टफोन है। भारत में फोन का मुकाबला रियलमी 10 प्रो, शाओमी रेडमी नोट 12 और वनप्लस नोर्ड CE 2 लाइट 5G से होगा। आइए Moto G73 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Moto G73 5G Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटो जी73 5जी फोन Android 13 बेस्ड My UX पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 5G में ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि दिया गया बै। इसमें IP52 रेटिंग भी मिलेगी। फोन का डायमेंशन 161.4 x 73.8 x 8.3 mm और भार 181 ग्राम है।

Moto G73 5G Price

कंपनी ने Moto G73 5G स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। कंपनी ने फोन में Midnight Blue और Lucent White कलर ऑप्शन पेश किए हैं। फोन की सेल 16 मार्च से Flipkart पर उपलब्ध होगी। लॉन्च के समय ग्राहकों को इसमें ऑफर मिल रहा है जिसके तहत आप इसे 16,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook