अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

0
416
Fake Android Apps

आज समाज डिजिटल, Fake Android Apps :  एंड्राएड फोन का इस्तेमाल आज हम बात करने के लिए बहुत कम और अन्य सभी कामों के लिए करते हैं। ये स्मार्टफोन जब से आए हैं, हमारी जिंदगी में बहुत से काम जिन्हें पहले काफी समय लगता था, अब चुटकियों में हो जाते हैं। (Malware Apps)

स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम कहां नहीं इस्तेमाल करते, इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपके लिए यह बात जानना जरूरी है कि जब से स्मार्टफोन आएं है, ऑनलाइन स्कैम भी बढ़ गए हैं। हर कोई अपने मोबाइल फोन में ढेर एप्लीकेशन डालकर रखते हैं।

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसी एंड्रएड ऐप्लीकेशंस के बारे में जो आपके फोन की जासूसी करती है और आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी एकत्रित करके उन्हें खाली कर सकती है। ऐसे ऐप्स को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट आती रहती है। किसी भी ऐप्स को ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग और दूसरी डिटेल्स को जरूर चेक करें। 

ये 5 एप्स है खतरनाक (Fake Android Apps)

एक रिपोर्ट के मुताबिक File Manager Small, Lite, My Finances Tracker, Zetter Authentication, Codice Fiscale 2022 और Recover Audio, Images & Videos ऐप्स में वायरस पाए गए हैं। यदि आपने भी इन ऐप्स को इंस्टॉल कर रखा है तो तुरंत डिलीट कर दें। यदि आप इन ऐप्स को इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत हटा दें ये आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स को स्कैमर्स तक पहुंचा देते हैं जिससे आपको फाइनेंशियल नुकसान होगा। पहले की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को लाखों बार डाउनलोड किया गया है। (Android users Beware)

बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

हैकर्स इसका फायदा उठाने की कोशिश में रहते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं। इन ऐप्स के बारे में यह जानकारी दी जा रही है। ये ऐप्स आपके फोन का डेटा के साथ बैकिंग डिटेल्स की भी चोरी कर लेते है। इससे आपको काफी फाइनेंशियली नुकसान हो सकता है। 

Banking Malware

मैलवेयर के जरिए करते हैं टारगेट (Banking Malware)

बता दें कि आजकल एक नया स्कैम चल रहा है। इसमें हैकर्स मैलवेयर के जरिए यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है। ये मैलवेयर यूजर के बैंक अकाउंट की डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंचा देता है। रिपोर्ट के अनुसार, मैलवेयर यूजर्स के अकाउंट नंबर, लॉगिन आईडी शामिल हैं। इससे यूजर का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में जरूरी है आप इस मैलवेयर से सावधान रहें। कुछ समय पहले 5 एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में रिपोर्ट किया गया था। ये ऐप्स काफी खतरनाक है और यूजर्स के बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें : Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

ये भी पढ़ें : Jio ने लॉन्च किए 899 रुपये और 349 रुपये वाले 2 रिचार्ज प्लान्स, जानिए इनकी डिटेल्स

ये भी पढ़ें :  ट्विटर पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन, मस्क ने कहा- कंपनी ला रही नया सब्सक्रिपशन प्लान

ये भी पढ़ें : Citroen eC3 EV Booking : सिंगल चार्ज पर मिलेगी 320 किलोमीटर की रेंज, कंपनी ने भारत में शुरू की प्री-बुकिंग, अगले महीने होगी लॉन्च

ये भी पढ़ें : वॉट्सएप पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करें, टाइम सेट करो, जब चाहोगे तब सेंड होगा मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook