Electric Killing Lamp : मच्छरों से मिलेगा छुटकारा, आ गया इको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर डिवाइस

0
683
Electric Killing Lamp

आज समाज डिजिटल, Electric Killing Lamp : सर्दियां शुरू हो चुकी हैं लेकिन मच्छरों से छुटकारा अभी नहीं मिला है। मच्छरों से बचने के लिए हम काॅइल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार मच्छर कॉइल से भी नहीं भागते। वहीं कई कॉइल हमारी सेहत के लिए भी खतरनाक होती है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे मच्छर भी मर जाएंगे और आपको चैन की नींद भी आएगी।

इसे इको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर डिवाइस (Eco Friendly Mosquito Killer Device) कहा जाता है. यह तुरंत मच्छरों को भी मारता है और आपकी सेहत को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

Electric Killing Lamp

इस डिवाइस का नाम Bug Zapper Mosquito and Fly Killer Indoor Light with Electric Killing Lamp Portable USB LED Trap है. यह दो यूनिट्स से डिवाइस तैयार होता है। एक यूनिट लाइन का काम करती है और दूसरी सक्शन का काम करती है। यह डिवाइस ऑन होते ही मच्छरों को अपनी तरफ खींच लेता है. पलक झपकते ही यह सारे मच्छरों को मार देता है. मच्छरों के अलावा यह कीड़े-मकोड़े भी आराम से मार देता है.

Electric Killing Lamp Price

ऑन करने के बाद इसमें LED लाइट भी जलती है, जो नाइट लैम्प का काम करती है। नीली लाइट से अट्रैक्ट होकर मच्छर पास आ जाते हैं और यह डिवाइस फिर अपना काम करना शुरू करता है। इस शानदार डिवाइस की कीमत भी काफी कम है। इसको सिर्फ 689 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

Connect With Us: Twitter Facebook