भारतीय बाजार में जल्द आएगा Infinix 260W वायर फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

0
374
Infinix 260W Fast Charging phone

आज समाज डिजिटल, (Infinix 260W Fast Charging phone) : आज हर क्षेत्र में प्रतिर्स्पधा इतनी बढ़ गई है कि हर काम मोबाइल पर भी हो जाते हैं या फिर करने पड़ते हैं। इसी कारण मोबाइल की खपत और एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन की मांग काफी बढ़ रही है।

वहीं बाजार में मोबाइल फोन की चार्जिंग क्षमता बढ़ने की वजह से स्मार्टफोन कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। कुछ दिन पहले ही में Realme ने 240W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT 3 को पेश किया था। अब खबर है कि Infinix 260W वायर फास्ट चार्जिंग के साथ फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

दिखने में Infinix Zero Ultra जैसा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक फोटो सामने आई है, जिसमें 260W के थंडर चार्ज चार्जर को एक स्मार्टफोन के साथ देखा जा सकता है। यह फोन Infinix Zero Ultra जैसा दिख रहा है, जिसे नए साल की शुरुआत में पेश किया गया था। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 260W के चार्जिंग सिस्टम में चार 100W चार्ज पंप के साथ एक AHB (Advanced High-Performance Bus) सर्किट होगा, जो स्मार्टफोन तेजी से चार्ज करने में मदद करेगा। इसके अलावा, सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी 100W वायरलेस चार्जिंग पर भी काम कर रही है।

इसी महीने हो सकता है लॉन्च 

रिपोर्ट की मानें, तो स्मार्टफोन मेकर कंपनी Infinix 9 मार्च को 260W वाला चार्जर लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही नए मोबाइल फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है, जो जीरो अल्ट्रा का मॉडिफाइड वर्जन हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक 260W फास्ट चार्जिंग या फिर नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Also Read – Infinix Zero Book Ultra की कीमत लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

जानिए Infinix Zero Ultra के बारे में

बता दें कि Infinix Zero Ultra में आपको 6.8 इंच का 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। इसका रेजलूशन 1080*2400 पिक्सल है। इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 200MP का मेन लेंस, दूसरा 13MP और तीसरा 2MP का सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। वहीं इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 180W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : बाजार में धूम मचाने आ रहा है Oppo Find X6 Pro, जानें फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Connect With Us: Twitter Facebook