क्या आप भी चाहते हैं WhatsApp पर सालों पुराने डिलीट मैसेज वापस लाना, फॉलो कीजिए ये आसान स्टेप्स

0
766
WhatsApp

आज समाज डिजिटल, How to get Old Message on WhatsApp : वाट्सएप पर हमारी कितनी सारी पुरानी यादें हैं। वहीं कई बार यूजर्स को अपनी डिलीट चैट की भी जरूरत पड़ती होगी, लेकिन क्‍या आप जानते हैं Whatsapp पर एक ऐसा फीचर भी है। जिसकी मदद से आप सालों पुरानी चैट को भी वापस ला सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपने 5 साल पहले अपने दोस्‍तों, गर्ल फ्रेंड को क्‍या मैसेज भेजा था, तो वह भी इस फीचर से पता लगाया जा सकता है, तो आप समझ ही गए होंगे। ये फीचर आपके लिए कितना काम का हो सकता है, तो चलिए  जानते हैं आप इसका इस्‍तेमाल कैसे कर सकते हैं।

क्योंकि WhatsApp दुनिया में कोई सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Messaging Application है। भारत ही नहीं विश्व के कई सारे देशों में आज WhatsApp पर ही बहुत सारे काम हो जाते हैं। इतना ही नहीं, WhatsApp भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए Features प्रदान लाता रहता है।

WhatsApp पर डेटा का बैकअप लेते रहें

WhatsApp पर यदि आपकी कोई ऐसी चैट डिलीट गई है जिसकी आज आपको जरूरत हो या फिर अपनी यादों को भी आप WhatsApp पर वापस ला सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp पर एक सेटिंग ऑन करनी होगी। आप हमेशा WhatsApp पर डेटा का बैकअप लेते रहें। आप इस अकाउंट को गूगल ड्राइव से लिंक कर सकते हैं। एक बार यह सेटिंग ऑन कर देंगे तो ऑटोमेटिक WhatsApp मैसेज का बैकअप रोजाना बनना शुरू हो जाएगा। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप अपने सालों पहले डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को रिकवर कर सकेंगे।

WhatsApp पर डिलिटी मैसेजेज कैसे करें रिकवर 

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से WhatsApp को डिलीट कर दें।
  • अब फिर से WhatsApp को इंस्टॉल कर लें।
  • WhatsApp पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आपसे एक OTP मांगा जाएगा उसे दर्ज कर दें।
  • यहां आपको बैकअप रिस्टोर का ऑप्‍शन दिखाई देगा। उस पर टैप करें।
  • इतना सबकुछ करने के बाद आपका डेटा बैकअप शुरू हो जाएगा। अब आप देखेंगे कि आपके WhatsApp चैट पर डिलीटेड मैसेज भी दिख रहे हैं।
  • लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप हमेशा बैकअप को ऑन रखें।

WhatsApp पर बैकअप कैसे लें (WhatsApp New Feature)

WhatsApp के आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको More options दिखेगा, उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको Settings पर क्लिक करना होगा और फिर Chats पर टैप करें और फिर Chat back up पर जाएं और यहां Back up to Google Drive पर टैप करें। यहां आपको नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।  अब आप, अपने गूगल अकाउंट को सेलेक्ट करें। जिसमें बैकअप सेव होता है।

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में मारुति ने पेश की एथेनॉल से चलने वाली Wagon R, कब होगी लॉन्च, कितनी होगी कीमत

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Samsung यूजर्स के लिए बुरी खबर, इन स्मार्टफोन में वाट्सएप चलना हुआ बंद

Connect With Us: Twitter Facebook