Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

0
694
Facebook Blue Tick Service

आज समाज डिजिटल, Facebook Blue Tick Service : Twitter के बाद अब आपको फेसबुक पर भी ब्लू टिक के लिए हर महीने रुपए देने होंगे। Twitter की राह पर चलते हुए Meta भी ‘ब्लू टिक’ के लिए पैसे वसूलेगी। Meta ने यूजर प्रोफाइल पर ब्लू बैज (Blue Badge) सब्सक्रिप्शन की शुरुआत करने की घोषणा की है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी अब इंस्टाग्राम और फेसबुक ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज करेगी। Meta प्रमुख मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इसकी घोषणा की है। आइए जानते हैं क्या कहा Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने।

मेटा ने अपनी घोषणा की कि वह इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए वेब के लिए 11।99 डॉलर (991।65 रुपये) प्रति माह और मोबाइल के लिए 14।99 डॉलर (1,239।77 रुपये) प्रति माह के भुगतान वाले सत्यापन का परीक्षण कर रहा है। यानी अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे। 

अभी सिर्फ 2 देशों में शुरू होगा प्लान (Facebook Paid verification)

मेटा फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की कि ‘मेटा वेरिफाइड’ अकाउंट यूजर्स को एक वेरिफिकेशन बैज, प्लेटफार्मो पर बढ़ी हुई दृश्यता, प्राथमिकता वाले ग्राहक समर्थन और बहुत कुछ प्रदान करेगा। हालांकि इस प्लान को अभी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए ही शुरू किया जाएगा लेकिन हो सकता है कि जल्द ही बाकी देशों में भी यह प्लान शुरू हो जाएगा।

इस सप्ताह शुरू हाे जाएगा मेटा वेरिफाइड

एक इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) में जुकरबर्ग ने कहा कि इस सप्ताह हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं – एक सदस्यता सेवा जो आपको अपने खाते को एक सरकारी आईडी के साथ वेरिफाइड करने, एक नीला बैज प्राप्त करने, आपके होने का दावा करने वाले खातों के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिरूपण सुरक्षा प्राप्त करने और ग्राहक सहायता तक सीधी पहुंच प्राप्त करने देती है।

उन्होंने कहा, यह नई सुविधा हमारी सेवाओं में प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है। मेटा सत्यापित के लिए उपयोगकर्ता को न्यूनतम गतिविधि जरूरतों को पूरा करने की जरूरत है, कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो और एक सरकारी आईडी जमा करें।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

ये भी पढ़ें : Vivo Y56 5G भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook