Auto Expo 2023 में नजर आई Benelli की ये 3 सुपर बाइक्स, लुक ने खींचा सबका ध्यान, फीचर्स जानकर आप रह जाएंगे हैरान, 680cc इंजन के साथ कितनी होगी कीमत

0
621
Benelli Benda Cruiser Super Bikes

आज समाज डिजिटल, Benelli Benda Cruiser Super Bikes : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में दोपहिया सेगमेंट में भले ही कई वाहन प्रदर्शित नहीं किए हों लेकिन ग्रुप जिसमें बेनेली और कीवे शामिल हैं, ने Auto Expo 2023 में अपनी कुछ बेहतरीन बाइक्स का प्रदर्शन किया है।

देश के सबसे बड़े मोटर शो में बेनेली ग्रुप ने Benda ब्रांड के तहत अपनी 3 सुपरबाइक्स- LFS 700, Dark Flag और LFC700 की प्रदर्शनी लगाई। इन तीनों बाइक का डिजाइन और लुक ही आपको मोह लेगा। वहीं यदि अपनी दमदार इंजर वाली बाइक्स की खासियतें जानेंगे तो आपके मुहं से वाह निकलेगा।

उम्मीद है कि भारतीय बाजार में बेनेली ग्रुप अपने इन तीनों क्रूजर बाइक को दिवाली के आसपास लॉन्च कर देगी। लॉन्चिंग के बाद ये सभी बाइकें मौजूदा वक्त में Kawasaki की डॉमिनेटेड सेगमेंट में एंट्री करेगी।

आइए जानते हैं Benelli Benda Cruiser Super Bikes के बारे में-

Benda LFC 700 को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है। इस मॉडल को भी पावर क्रूजर की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें स्वेप्ट-बैक हैंडलबार और लो स्टांस राइडिंग पोस्चर है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में यूएसडी फोर्क्स, फॉरवर्ड-सेट फुटपेग, बार-एंड मिरर, 310-सेक्शन रियर टायर और फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। (Benda Super Bikes)

इस बाइक में 4 सिलेंडर वाला 680cc का इंजन दिया गया है। ये इंजन 74 bhp का पावर और 67 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। 226 किलो वजन वाले बाइक में 18 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Benda Dark Flag

बेंडा की भारत में लॉन्च की गई तीसरी मोटरसाइकिल डार्क फ्लैग नाम की क्रूजर है। इसमें चौड़े हैंडलबार, फॉरवर्ड-सेट फुटपेग, एलॉय व्हील, सिंगल हेडलाइट और बड़े पैमाने पर साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट के साथ एक विशिष्ट क्रूजर डिज़ाइन मोटरसाइकिल भी है। (Benelli Benda Cruiser Bikes)

Benda Dark Flag

डार्क फ्लैग क्रूजर भी 496 सीसी, लिक्विड-कूल्ड वी4 इंजन द्वारा संचालित होता है जो 52 बीएचपी की शक्ति और लगभग 42 एनएम का टार्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि बाइक का वजन 231 किलोग्राम है। साथ ही, फ्यूल टैंक में 16 लीटर फ्यूल आ सकता है। इन बाइक्स को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था लेकिन कंपनी ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी या नहीं।

Benda LFS 700

ऑटो एक्सपो में बेनेली ग्रुप ने अपने क्रूजर बाइक Benda LFS 700 की झलक पेश की। Benda LFS 700 में 4 सिलेंडर वाला 680cc का इंजन दिया गया है। ये इंजन 74 bhp का पावर और 67 Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। 226 किलो वजन वाले बाइक में 18 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक दिया गया है। (strong engine bikes)

Benda LFC 700 Price

Benda LFC 700
Benda LFC 700

Benda ब्रांड के इन क्रूजर बाइक के पिछले हिस्से में काफी मोटा रियर टायर (LFC 700) दिया गया है। हालांकि बेनेली की ओर से टॉप स्पीड और कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जानकारी के मुताबिक क्रूजर बाइक की अधिकतम स्पीड 170 से 195 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होगी।

वहीं कीमत की बात करें तो चीन में इन दमदार बाइक की कीमत लगभग 48,500 युआन (चीन की करेंसी) से शुरू हुई है। भारत में इस लिहाज से Benda ब्रांड के सुपरबाइक की कीमत लगभग 5.57 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। (highest speed bikes)

ये भी पढ़ें : iQoo 11 5G की पहली सेल आज से, कंपनी दे रही विशेष ऑफर, जानिए क्यों है ये देश का सबसे महंगा स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें : Oppo A51 Pro 5G : 108 MP का कैमरा, कीमत जानकार आप कहेंगे पहले मैं, पहले मैं

ये भी पढ़ें : बाजार में धूम मचाने आ रहा है Oppo A78 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook