Apple MacBook Pro Laptop : Apple ने M2 PRO और M2 मैक्स सिलिकॉन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया MacBook Pro लैपटॉप 

0
452
Apple MacBook Pro Laptop

आज समाज डिजिटल, Apple MacBook Pro Laptop : अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने मैकबुक लाइनअप का विस्तार करते हुए नए MacBook Pro लैपटॉप को विश्व लेवल पर लॉन्च कर दिया है। Apple ने M2 PRO और M2 मैक्स सिलिकॉन प्रोसेसर के साथ नए 14- और 16-इंच मैकबुक प्रो को लॉन्च किया है।

इन नए लैपटॉप में एप्पल द्वारा बनाई गई M2 Pro और M2 Max चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि M2 सीरीज के प्रोसेसर इंटेल चिपसेट की तुलना में 6 गुना तेज हैं। इतना ही नहीं, नए मैकबुक के साथ Apple ने आज दूसरी पीढ़ी के ऐपल सिलिकॉन के साथ मैक मिनी को भी पेश किया है। यह लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। जिसे लैपटॉप के साथ पेश किया गया है। 

Apple MacBook Pro के फीचर

मैकबुक प्रो लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में ग्राहकों के अवेलेबल है। इसकी स्क्रीन 8K रेजलूशन सपोर्ट करती है। इसके अतिरिक्त लैपटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए HD कैमरा मिलता है। साथ ही, बेहतर साउंड के लिए छह स्पीकर दिए गए हैं। एप्पल का यह मैकबुक प्रो पावरफुल M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ आता है।

दोनों चिपसेट M1 Pro व M1 Max की तुलना में 20 प्रतिशत बेहतर हैं और इनका Neural इंजन 40 प्रतिशत तेजी से काम करता है। इसके अलावा लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6E सहित SDXC कार्ड स्लॉट, चार थंडरबोल्ट पोर्ट, मैगसेफ चार्जिंग और HDMI पोर्ट मिलता है। 

Apple MacBook Pro Laptop Price

M2 प्रो-पावर्ड मैक मिनी की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं 14-इंच का MacBook Pro M2 प्रोसेसर के साथ 10-कोर CPU वर्जन की कीमत 1,99,900 रुपये और M2 प्रोसेसर के साथ 12-कोर CPU वर्जन की कीमत 2,49,900 रुपये से शुरू होती है। M2 Max प्रोसेसर के साथ 14 इंच का मैकबुक प्रो की कीमत 3,09,900 रुपये से शुरू होती है।

Mac mini का भी किया खुलासा

Aaple ने मैकबुक प्रो लैपटॉप के अलावा Apple ने Mac Mini को M2 और M2 Pro प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा है। यूजर इस डिवाइस को मॉनिटर से कनेक्ट करके कंप्यूटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सेल 24 जनवरी से शुरू होगी। इसके M2 चिप वाले वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके M2 Pro प्रोसेसर वाले मॉडल 79,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Oppo A78 5G भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत 

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook