Airtel यूजर्स को झटका, कंपनी महंगे कर सकती है अपने प्रीपेड प्लान

0
430
Airtel Prepaid Plans Can Expensive

आज समाज डिजिटल, Airtel Prepaid Plans Can Expensive : यदि अगर आप एयरटेल कंपनी का सिम उपयोग (Airtel Users) करते हैं तो आपकी परेशानी बढ़ने वाली है। क्योंकि कंपनी अपने प्लान जल्द ही महंगे कर सकती है। आपको मालूम ही होगा कि एयरटेल भारत में अग्रणी मोबाइल ऑपरेटर में से एक है।

Airtel का देशभर में एक मजबूत और व्यापक 4G नेटवर्क उपलब्ध है। बता दे कि एयरटेल अपने प्रीपेड और पोस्टपेड उपयोगकर्ता के लिए विभिन्न रिचार्ज प्लान प्रदान करता है। यह योजना न केबल हाई स्पीड 4G डाटा प्रदान करती है। बल्कि असीमित वॉइस कॉल , टैक्स और बंडल डील शामिल करती है।

भारत में सिर्फ दो ही टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सर्विस अब-तक लॉन्च की है, जिसमें Jio और Airtel है। प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea अभी भी भारत में 4G सर्विस प्रोवाइड कर रही है। लेकिन इसी बीच संभावना है कि आने वाले दिनों में प्लान के टैरिफ में बढ़ोतरी की जाएगी। Airtel ने हाल ही में कुछ ऐसे संकेत दिए हैं। 

बढ़ सकता है एवरेज रेवेन्यू

एक रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर में ARPU बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। यह कंपनी की ग्रोथ और रेवेन्यू को ट्रैक करता है। प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर में एयरटेल कंपनी का ARPU Jio और Vodafone-Idea की तुलना में सबसे हाई है। अभी एयरटेल का ARPU 190 रुपये है। वहीं, जियो कंपनी का एआरपीयू 177.2 रुपये है। वीआई कंनी का एआरपीयू 131 रुपये है। लेकिन Airtel कंपनी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) प्रति महीना 300 रुपये करने वाली है। 

प्लान महंगे करने का ये हो सकता है कारण

रिपोर्ट के मुताबिक मिड-2023 तक टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर सकती है। टेलीकॉम कंपनियां पिछले कुछ समय से भारत में 5जी के प्रसार पर ढेर सारा पैसा लगा रही हैं। इसी कारण अपने बिजनेस में किए गए इनवेस्टमेंट में मुनाफा पाने के लिए कंपनी मौजूदा प्लान की कीमतें बढ़ा सकती है। प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर पैसा कमाएंगी, लेकिन यह फैसला यकिनन यूजर्स की जेब पर भारी पड़ने वाला है। 

ये भी पढ़ें : Apple ने M2 PRO और M2 मैक्स सिलिकॉन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया MacBook Pro लैपटॉप 

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 की कीमत हुई लीक, आपके बजट में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स

ये भी पढ़ें : Realme 10 4G की पहली सेल आज से, कैसे ले सकते हैं फोन, क्या है इसकी खासियतें

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook