बजट में आएगा Tecno Camon 20 स्मार्टफोन, 8GB रैम और 32MP का फ्रंट कैमरा

0
634
Tecno Camon 20 Specifications

आज समाज डिजिटल, Tecno Camon 20 Specifications : Tecno कंपनी बेहतर फीचर्स से लैस अपने सस्ते स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। कंपनी अब नई किफायती फोन सीरीज Tecno Camon 20 को जल्द मार्केट में पेश करने वाला है। कंपनी इस सप्ताह भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold इस सप्ताह लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के तहत Tecno Camon 20 और Tecno Camon 20 pro फोन को लॉन्च किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, फोन को 8 जीबी रैम और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। वहीं दोनों फोन को एंड्रॉयड 13 और 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया जाएगा। टेक्नो कैमन 20 प्रो को टेक्नो कैमन प्रीमियर के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।

दरअसल, गूगल प्ले कंसोल पर टेक्नों के इन दोनों फोन को स्पॉट किया गया है, जहां फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक हुए हैं। आइए, जानते हैं टेक्नो के इस अपकमिंग सीरीज के बारे में…

Camon 19 Series की तरह ही ये दोनों फोन भी 15,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से Tecno के इन दोनों अपकमिंग डिवाइसेज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

ये फीचर्स मिलेंगे

Tecno Camon 20 Series के डिवाइसेज पिछली सीरीज के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएंगे। इन दोनों डिवाइसेज के डिस्प्ले भी एक जैसे होंगे। हालांकि, फोन के कुछ हार्डवेयरर फीचर्स और कैमरा सेंसर अलग-अलग होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, Camon 20 में एंट्री लेवल MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, Camon 20 Pro में MediaTek का बेहतर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Tecno Camon 20 pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एआई सेंसर मिलेगा। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

ये दोनों डिवाइसेज सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिसका रेजलूशन FHD+ यानी 2400 x 1080 पिक्सल है। ये दोनों डिवाइसेज 480 DPI स्क्रीन डेंसिटी को सपोर्ट करेंगे। लिस्टिंग के मुताबिक, ये फोन 8GB RAM और लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे।

ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Connect With Us: Twitter Facebook