Union Budget, (आज समाज), नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए बताया कि भारत सरकार एआई, डेटा सेंटर और सेमीकंडक्टर पर टैक्स लगाने की योजना बना रही है, लेकिन इसका आम जनता पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। साथ ही स्मार्टफोन, फोन की बैटरी और टीवी भी सस्ते होंगे।

सरकार का मुख्य उद्देश्य तकनीकी क्षेत्र का विकास

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य तकनीकी क्षेत्र का विकास करना है, इसलिए कई तरह की टैक्स रियायतें दी जा रही हैं। हालांकि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर टैक्स के बावजूद स्मार्टफोन और लैपटॉप की कीमतों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। इसका साफ मतलब है कि भारत में नई तकनीक महंगी नहीं होगी, बल्कि इसका विस्तार और भी तेजी से हो सकेगा।

लिथियम बैटरी को भी सस्ता किया गया

पिछले बजट में निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट को सस्ता करने का ऐलान किया था। वहीं, बजट 2025 में एलसीडी टीवी और एलईडी टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी सस्ता करने की बात कही गई है। इसके अलावा लिथियम बैटरी को भी सस्ता किया गया है, जिससे मोबाइल की बैटरी भी सस्ती होगी। ऐसे में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

पिछले बजट में स्टार्टअप को भी काफी सपोर्ट दिया

पिछले बजट में सरकार ने स्टार्टअप को भी काफी सपोर्ट दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्मला सीतारमण बजट 2025 में डेटा सेंटर, बायोकेमिस्ट्री, क्लाउड कंप्यूटिंग, ग्रीन टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टर के लिए नई टैक्स व्यवस्था का प्रस्ताव कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें : Union Budget 2025: 12 लाख रुपए तक की आय पर नहीं कोई टैक्स