टेक्निकल ग्रेड यूरिया के सैंपल पास हुए तभी होगी सप्लाई

0
433
technical grade urea samples
technical grade urea samples

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
टेक्निकल यूरिया के सीलबंद बेग के सैंपल फेल आने के बाद प्रशासन अब फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है । जिले में खुलने वाले आईपीएल के गोदाम से टेक्निकल ग्रेड यूरिया के सैंपल लिए हैं यदि यह सैंपल फेल होते है तो कार्रवाई होगी और पास हुए तो टेक्निकल ग्रेड यूरिया बाजार में सप्लाई किया जाएगा। बता दें कि यूरिया से बोर्ड को चिपकाने के लिए ब्लू तैयार होता है इसीलिए बोर्ड यूनिट में यूरिया की मांग होती है ।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने लिए टेक्निकल यूरिया के सैंपल

बुधवार को एसडीएम सुशील कुमार मौजूदगी में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने टेक्निकल यूरिया के सैंपल लिए। विभागी की इस कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जांच के लिए सैंपल विभाग की लैब में भेजे जाएंगी। बुधवार शाम को टीम ने अनाज मंडी, औद्योगिक क्षेत्र व जगाधरी में खाद विक्रेताओं से टेक्निकल यूरिया के सैंपल लिए। विभाग की ओर से क्यूसीआई डा. बाल मुकुंद कौशिक व उप मंडल अधिकारी डा. सतबीर सिंह लोहिया टीम में शामिल रहे। विभाग के उपनिदेशक डा. जसविंद्र सैनी ने बताया कि रूटीन की प्रक्रिया के तहत सैंपल लिए जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि प्लाइवुड इकाइयों में कृषि यूरिया का उपयोग बिल्कुल न हो। उन्होंने बताया कि तीन जगह से सैंपल लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook