Technical Fault in Power House बिजली घर में तकनीकी खामी आने से अंधेरे में डूबा शहर

0
302
Technical Fault in Power House

सुरेन्द्र दुआ, नूंह:

Technical Fault in Power House: जिला के तावडू स्थित 66 केवीए बिजली घर में तकनीकी खामी आने से पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा। बिजली तकनीकी अधिकारियों ने शहर का लोड़ एक-दूसरे फीडर पर डालकर  व्यवस्था कायम करने के लिए की गई हर संभव कोशिश भी  नाकाम रही। (Technical Fault in Power House)रात्रि करीब 9 बजे से गुल बिजली अगले दिन ही व्यवस्थित हो पाई। जिसका सार यह है कि त्योहारी सीजन रमजान में लोगों को 24 घण्टे बिजली मिलने के दावे फ्लॉप साबित हो रहे हैं।

हर संभव कोशिश भी रही नाकाम Technical Fault in Power House

लीलू प्रधान, पूरन, विनोद शर्मा, दलिप सिंह, कुलदीप, हरदीप, ,जाकिर, तैयब, मदनलाल, भूपेन्द्र सिंह, चेतराम, गुलशन, मौसिम,उसमान, राशिद आदि ने बताया कि तावडू स्थित 66 केवीए बिजली घर में तकनीकी खामी आने से पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा। बिजली तकनीकी(Power House) अधिकारियों ने शहर का लोड़ एक-दूसरे फीडर पर डालकर  व्यवस्था कायम करने के लिए की गई हर संभव कोशिश भी नाकाम रही और रात में गई बिजली अगले दिन आई।

इस बारे में तावडू के 66 केवीए बिजली घर कर्मी ने माना कि बिजली सप्लाई की मैन कैबल में तकनीकी खामी आने से शहर की बिजली (Power House)सप्लाई बाधित हो गई थी। उन्होंने बताया कि शहर के फीडर 2 का फीडर 1 पर लोड़ डालने से भी व्यवस्था सुचारू ढंग से नहीं चल पाई और अगले दिन तकनीकी कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यवस्था को पटरी पर ला दिया हैं।

Read Also: Demonstration Outside CM Manohar Lal Residence आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल आवास के बाहर किया प्रदर्शन