Shimla News : तकनीकी शिक्षा मंत्री ने हिमुडा निदेशक मंडल की बैठक ली

0
126
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने हिमुडा निदेशक मंडल की बैठक ली
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने हिमुडा निदेशक मंडल की बैठक ली
मंत्री ने नवोन्मेषी प्रयासों के साथ प्रतिस्पर्धात्मक कार्य प्रणाली अपनाने पर दिया बल 
Shimla News (आज समाज)शिमला। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने वीरवार को यहां हिमाचल प्रदेश आवास और शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि हिमुडा सतत एवं समावेशी शहरी विकास के दृष्टिगत नवाचार अपनाकर कार्य करना सुनिश्चित करे।
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण की परिसंपत्तियों की जियो टैगिंग करने पर बल दिया। उन्होंने प्राधिकरण को उपयोगकर्ताओं के सुझावों के अनुरूप उनकी आवश्यकताओं को अधिमान देते हुए निर्माण कार्य करने को कहा।
निदेशक मंडल ने व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक एवं व्यापारिक भवन और गोदाम निर्माण इत्यादि की संभावनाओं के लिए नवोन्मेषी प्रयास करने पर बल दिया। अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। शिमला की भीड़भाड़ को कम करने के लिए जाठिया देवी में निर्मित होने वाली माउंटेन सिटी परियोजना की समीक्षा भी की गई।