नई दिल्ली, TVS Ntorq Race XP: बहुत से लोगों को ब्लैक कलर काफी पसंद होता है। जिसे देखते हुए TVS Ntorq Race XP को ऑल-ब्लैक में लाने जा रही है। TVS ऐसा अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए उत्पादों के ब्लैक एडिशन लॉन्च कर रही है। आइए जानते हैं कि इसमें कौन से बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। हाल ही में Ntorq Race XP का ब्लैक एडिशन जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि यह एक ऑल ब्लैक स्कूटर होने वाला है, जो बहुत ही ज्यादा एटीट्यूड के साथ आने वाला है। इस स्पेशल मॉडल पर भी उतने ही स्टिकर और डीकल होने की संभावना है, जितनी बाकियों में देखने के लिए मिलती है। इतना ही नहीं इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
ऑल-ब्लैक TVS Ntorq Race XP में ब्लैक डीकल और स्टेल्थ लुक के लिए स्टिकर के साथ ऑल-ब्लैक मर्डर लुक दिया जा सकता है। हाल में आने वाली TVS Ntorq के रेस एडिशन और सुपर स्क्वाड एडिशन में डिस्क ब्रेक, रेस XP और टॉप-स्पेक XT जैसे ट्रिम लेवल दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्टएक्सनेक्ट ऐप के साथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है। इसके दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे कंपोनेंट मानक Race XP के समान हो सकते हैं।
ऑल-ब्लैक TVS Ntorq Race XP के पावरट्रेन की बात करें तो हाल में आने वाली के समान ही इंजन मिलने की संभावना है। इस स्कूटर में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर 3V ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.2 PS की पीक पावर और 10.9 Nm के पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दो राइडिंग मोड दिए होंगे- स्ट्रीट और रेस।
ऑल-ब्लैक TVS Ntorq Race XP कीमत की बात करें तो हाल में आने वाले स्कूटर एक्स-शोरूम कीमत 97,491 रुपये से कुछ हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह अगस्त में ही लॉन्च हो सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर होंडा डियो 125, सुजुकी एवेनिस 125 और यामाहा रे ZR 125 जैसे स्पोर्टी स्कूटरों से देखने के लिए मिल सकती है।
Bangladesh-India Relations, (आज समाज), ढाका: भारत-बांग्लादेश के बीच तल्ख रिश्तों के बीच भले पड़ोसी मुल्क…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…
Haryana New Airport: हरियाणा में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।…
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन से जुड़े विषयों पर की चर्चा Kaithal News…