MGs CUV Windsor EV: MG की अपकमिंग CUV विंडसर EV का टीजर जारी

0
64
MG की अपकमिंग CUV विंडसर EV का टीजर जारी
MG की अपकमिंग CUV विंडसर EV का टीजर जारी

नई दिल्ली, MGs CUV Windsor EV: ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) विंडसर ईवी का टीजर जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में कार को लद्दाख के पहाड़ों पर टेस्ट करते दिखाया गया है। हालांकि, वीडियो में अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी को कवर से ढका गया है। कार को इसी साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद ये MG की भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। MG विंडसर ईवी को कंपनी के लाइनअप में कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के बीच रखा जाएगा। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह जेडएस EV से सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, जबकि टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा एक्सयूवी400 EV से ज्यादा प्रीमियम होगी।