आज समाज, नई दिल्ली: Anupam Kher: अनुपम खेर, ईशा देओल और अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का टीज़र और पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है, जो हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस बार वह फैमिली ड्रामा लेकर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया की ज़िंदगी से प्रेरित है और इसका टीज़र दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
दमदार डायलॉग्स और इमोशनल कहानी से भरपूर होगी फिल्म!
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसमें संघर्ष, रिश्तों और सपनों की लड़ाई को दिखाया गया है।
लीड रोल में:
अनुपम खेर
ईशा देओल
अदा शर्मा
इश्वाक सिंह
फिल्म की रिलीज़ डेट: 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म की कहानी क्या है?
अनुपम खेर के किरदार ‘अजय’ की कहानी एक शिक्षक से फर्टिलिटी क्लीनिक खोलने की उसकी जर्नी पर आधारित है।अजय को IVF के भविष्य में अपार संभावनाएं दिखती हैं, लेकिन उसकी राह में कई चुनौतियां हैं। वहीं, उसकी पत्नी इंदिरा (ईशा देओल) का कहना है – “मेरे फ्यूचर आप हैं, जहां आप हैं, वहां मैं हूं!”
राजीव (इश्वाक सिंह) इंदिरा IVF को हथियाने की कोशिश करता है, जिससे मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है। अजय का दमदार डायलॉग – “मर जाऊंगा, लेकिन इंदिरा IVF को इतनी आसानी से नहीं जाने दूंगा!” यह कहानी सपनों, संघर्ष और परिवार के महत्व को दिखाती है।
अनुपम खेर की जबरदस्त परफॉर्मेंस!
अनुपम खेर हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में जय प्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अनुपम खेर की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई। अब दर्शक उन्हें ‘तुमको मेरी कसम’ में एक शक्तिशाली और इमोशनल किरदार में देखने के लिए बेताब हैं।
क्या ‘तुमको मेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी?
विक्रम भट्ट की यह फिल्म एक इमोशनल ड्रामा होने वाली है, जो रिश्तों और सपनों की जंग को दर्शाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुपम खेर, ईशा देओल और अदा शर्मा की यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को कोर्ट से आखिरी चेतावनी, गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है मुंबई कोर्ट