Team Of State Vigilance Karnal : करनाल स्टेट विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों एक डॉक्टर को किया गिरफ्तार

0
248
विजिलेंस टीम करनाल के इंस्पेक्टर सचिन कुमार
विजिलेंस टीम करनाल के इंस्पेक्टर सचिन कुमार

Aaj Samaj (आज समाज),  Team Of State Vigilance Karnal , करनाल ,22 अगस्त, इशिका ठाकुर : स्टेट विजिलेंस करनाल की टीम ने निसिंग सीएचसी केंद्र में कार्यरत एक डॉक्टर को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर विकास गर्ग एमएलआर में झूठा फ्रैक्चर दिखाने के एवज में रिश्वतखोरी कर रहा था विजिलेंस की टीम ने आरोपी डॉक्टर विकास गर्ग को 28000 रुपए की नकदी के साथ रेड हैंडेड गिरफ्तार किया है।

इस पर जानकारी सांझा करते हुए स्टेट विजिलेंस टीम करनाल के इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि स्टेट विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता का उनके ही गांव में किसी के साथ आपसी मामूली विवाद हुआ था । जिनके साथ झगड़ा हुआ था तो उन्होंने मेडिकल बनवाकर उनके ऊपर आईपीसी की धारा 326 में मामला दर्ज करवा दिया, जिसको लेकर वह डॉक्टर से मुलाकात करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाते हैं तो डॉक्टर से जानकारी हासिल करते हैं कि उनका इतना झगड़ा नहीं हुआ था जितना कि मेडिकल रिपोर्ट में दिखाया गया है ।

आरोपी डॉक्टर विकास गर्ग
आरोपी डॉक्टर विकास गर्ग

आरोपी डॉक्टर ने 30000 की मांग की थी

इस पर निसिंग के सीएचसी सेंटर में कार्यरत डॉ विकास गर्ग ने जिसका नाम विकास गर्ग ने कहा कि यदि आपको भी इस प्रकार का मेडिकल बनवाना है तो मेडिकल आपका भी बन जाएगा जिसमें जो चोट दिखाई जाएंगी उनके अनुसार 326 का मामला दूसरे पक्ष पर दर्ज हो जाएगा तथा इस मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखा देंगे जिससे मामला बराबर हो जाएगा। और इससे आपका आपसी विवाद खत्म हो जाएगा जिसको लेकर आरोपी डॉक्टर ने 30000 की मांग की थी मामला 28000 में तय हो गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता चैट विजिलेंस टीम के कार्यालय में पहुंचे और उन्होंने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए स्टेट विजिलेंस की टीम ने निसिंग सीएचसी सेंटर में कार्यरत आरोपी डॉक्टर विकास गर्ग रणनीति बनाकर आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Festival of Rakshabandhan : इस दिन बंधेगी भाई की कलाई में राखी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook