Aaj Samaj (आज समाज), Team Of CIA One of Karnal, करनाल, 13 जनवरी, इशिका ठाकुर :
करनाल की सीआईए वन की टीम ने अफीम सहित एक आरोपी गुरुमुख सिंह वासी डाचर निसिंग को पक्का खेड़ा मोड से गुल्लरपुर रोड निसिंग पर मोटरसाइकिल पर जाते हुए काबू कर गिरफ्तार किया है।

इस मामले पर जानकारी देते हुए एएसआई राजीव सीआईए वन ने बताया कि आरोपी गुरुमुख जल्दी अमीर बनने के लालच में अफीम तस्करी का काम करता है और आरोपी के कब्जे से 1 किलो 404 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। इस संबंध में आरोपी गुरुमुख के खिलाफ नशीले पदार्थ की अवैध तस्करी करने के जुर्म में थाना निसिंग में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में पाया गया कि आरोपी गुरुमुख अफीम पिछले कुछ समय से बसंत नाम के व्यक्ति जोकि झारखंड से संबंध रखता है से लेकर आता था ।जिसको आरोपी गुरुमुख यहां लाकर चलते फिरते नशा करने वालो को ऊंची कीमत में बेचकर पैसे कमाता है। आरोपी गुरुमुख को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

यह भी पढ़ें  : Lohri Festival : लोहरी पर्व पर आरपीएस में हुआ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook